मौका दो…नयनादेवी की बदल दूंगा सूरत

By: Nov 7th, 2017 12:10 am

नयनादेवी  —  मां नयना के चरणों में समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर विजयी रहने के बाद अपने संकल्प के तहत शक्तिपीठ नयनादेवी में धार्मिक पर्यटन निखार के लिए कदम बढ़ाएंगे। शक्तिपीठ को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान दिलाने के लिए करोड़ों की योजनाएं क्रियान्वित करवाकर देश व विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक पर्यटक केंद्र बनाएंगे। साथ ही बहादुरपुरधार, लाड़ाघाट और रतनपुरधार को ईको टूरिज्म की दृष्टि से डिवेल्प कर पर्यटन आकर्षण बढ़ाया जाएगा तो वहीं, ग्रामीण भाखड़ा विस्थापितों को उनके मूल अधिकार दिलाने के साथ ही उनकी जमीनों का सेटलमेंट करवाकर एक बड़ी राहत प्रदान की जाएगी। यही नहीं, विधवाओं की बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपए की अनुदान राशि दिलाने के साथ सभी आईआरडीपी परिवारों से ताल्लुक रखने वाले विद्यार्थियों को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार किए गए 25 बिंदुओं पर आधारित मेरा संकल्प…के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर जनता के बीच अपना भावी विजन लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि वह चुनाव में जनता के आशीर्वाद से विजय प्राप्त करने के बाद अपने विजन को मूर्तरूप देने के लिए कवायद  शुरू करेंगे। इसके तहत नयनादेवी को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर सृजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल मुद्रिका बसों की सुविधा उपलब्ध करवाकर परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। हरेक घर तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। पंजाब की सीमा से सटे ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में देश के नामी उद्योग घरानों को निवेश के लिए आमंत्रित कर हजारों बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार खोले जाएंगे। इसके साथ ही श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भाखड़ा विस्थापितों को उनके मूल अधिकार दिलवाए जाएंगे। खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से पंचायत स्तर पर स्पोर्ट्स क्लबों का निर्माण करवाने के साथ ही गर्मियों के मौसम में उत्पन्न होने वाले भयंकर पेयजल संकट के स्थायी तौर पर समाधान के लिए नई पेयजल योजनाओं का सूत्रपात किया जाएगा। यही नहीं, बरसाती दिनों में क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को मजबूत बनाने के लिए विशेष कोलतार की व्यवस्था की जाएगी। नयनादेवी हलके में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करवाकर हरा-भरा बनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाया जाएगा। कोठीपुरा में बनने जा रहे एम्स का निर्माण कार्य तय समयसीमा के अंदर पूरा करवाने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए नयनादेवी में महिला थाना खुलवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। प्रदेश का प्रवेशद्वार कहे जाने वाले स्वारघाट कस्बे में डिग्री कालेज खुलवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी, जबकि सोलधा में लंबित आईटीआई को तीन माह के अंदर शुरू करवाकर युवाओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाकर रोजगार प्राप्ति के लिए दक्ष बनाया जाएगा। साथ ही जुखाला में लंबित सब्जी मंडी निर्माण की योजना को भी एक माह के अंदर कार्यान्वित किया जाएगा। जुखाला और नयनादेवी में डिग्री कालेजों का स्तर बढ़ाने के साथ ही हलके में सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों व पशु औषधालयों का विस्तारीकरण भी करवाया जाएगा। मिड हिमालय जैसी महत्त्वाकांक्षी परियोजना को फिर से क्रियान्वित करवाना उनके मुख्य ध्येय रहेगा। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन योजना का विस्तारीकरण करवाने के साथ-साथ सभी आईआरडीपी परिवारों के बच्चों को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App