यमुनानगर-पंचकूला में मनाई गीता जयंती

By: Nov 30th, 2017 12:02 am

मुकंद लाल कालेज में कार्यक्रम के दौरान लोगों को समझाया गीता का महत्त्व

यमुनानगर – गीता एक शाश्वत एवं सार्वकालिक ग्रंथ है, जो भारतीय उपमहाद्वीप की सीमाओं से निकलकर पूरे विश्व समुदाय को निरंतर प्रेरित करता है, उन्हें जीवन जीने की बेहतरीन पद्धति से परिचित कराता है तथा न्याय के पक्ष में खड़े होकर मानव समाज को सर्वोच्च विचार शक्ति प्रदान करता है। यह विचार जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के उपलक्ष्य में स्थानीय मुकंद लाल नेशनल कालेज के सभागार में उपस्थित प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहे। कालेज प्राचार्य डा. शैलेश कपूर ने मुख्य अतिथि एवं विद्वान वक्ताओं का स्वागत करते हुए गीता के महत्त्व को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि धर्म,  सम्प्रदाय, देश तथा काल की सीमाओं से परे यह ग्रंथ मानव जीवन के लिए अमूल्य विचारों का स्त्रोत है। श्रीमद्भागवदगीता पर डा. अनिल धवन ने भी अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर डा. अजय शर्मा, डा. बी. मदन मोहन, डा. जीके सेठी, डा. राहुल खन्ना, डा. हुकम सिंह, डा. पवन गाबा, डा. निर्मल सिंह, डा. हर्ष मोहन, डा. मीनू कलसी, डा. सत्यनारायण, डा. नीति दरयाल, डा. किरण, राकेश शर्मा, नरेंद्र वातिस, गुरुदत्त आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App