यमुनानगर में लोक कलाकारों ने जमाया रंग

By: Nov 30th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन अनेक शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक छठा बिखेरते हुए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। गीता पूजन के साथ शुरू हुए कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं व सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों को श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम में उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने कहा कि गीता राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है। उन्होंने कहा कि हमें जो मिला है उसमें ही हमें संतोष करना चाहिए और अपने जीवन में यह संकल्प लें कि हम गीता का प्रतिदिन अध्ययन करें। इस अवसर पर केके भादु, भारत भूषण कौशिक, हरिओम बिश्रोई, दर्शन सिंह, डा. धर्मवीर सहित अन्य अधिकारी कृष्ण सेवा समिति के पदाधिकारी व अन्य सदस्य, गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App