यहां की बिजली…कभी-कभी आता है करंट

By: Nov 1st, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  — सुंदरनगर शहर की जनता को रोजाना की बिजली की किचकिच से छुटकारा नहीं मिला है। बिजली बोर्ड की अव्यवस्था के आगे इस बार विस चुनावों में दो-दो हाथ करने के लिए जनता तैयार बैठी है। राजनीतिक दलों ने वोट बैंक के नाम पर सुंदरनगर की जनता का इस्तेमाल करने के सिवाय कुछ नहीं किया है। वर्तमान में रोजमर्रा के मुद्दे चुनावी दौर में गौण होकर रह गए हैं। राजनीतिज्ञ अपनी-अपनी रोटियां सेंकते हुए नजर आए हैं। जनता के दुख-दर्द पर कोई भी दल मरहम लगाता नजर नहीं आया है।  सुंदरनगर उपमंडल में 20 हजार के करीब बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा आबादी शहरी क्षेत्र में ही अपना जीवन बसर कर रही है, लेकिन बिजली बोर्ड ने अपने उपभोक्ताओं बिजली आपूर्ति की सुविधा नियमित तौर पर मुहैया करवाने में विफल रहा है। रोजाना शहरी क्षेत्र में बिजली बोर्ड के अघोषित कटों से उपभोक्ता परेशान होकर रह गए हैं, लेकिन बोर्ड के अधिकारी कोई भी स्थायी समाधान इस समस्या का आज तक ढूंढ नहीं पाए हैं, जिसके नतीजतन उपभोक्ता परेशान होकर रह गए हैं। सुबह से लेकर शाम तक अनगिनत कट रोजाना बेरोकटोक जारी है। अधिकारी भी उपभोक्ताओं को संतोषजनक जवाब में कन्नी काटते नजर आए हैं। ऐसा भी नहीं है कि बिजली बोर्ड के पास बिजली व्यवस्था को सुचारू  रूप देने के लिए स्टाफ नहीं है। फील्ड स्टाफ से लेकर तकनीकी कर्मियों का तबका कार्यालय में भरा है, लेकिन जनता को सुविधा देने के नाम पर हाथ पीछे खींचते नजर आए हैं। खास बात यह भी है कि यहां पर अधिकतर बिजली बोर्ड के विंग अधिकारियों और कर्मचारियों का तबका लोकल है। बावजूद इसके हर समस्या से स्वयं भलीभांति परिचित होने पर भी कोई ठोस कदम इस दिशा में नहीं उठाया गया है। सुंदरनगर में इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, डिजाइन, प्लानिंग, इंस्पेक्शन, बिजली उत्पादन, पीएलसीसी, पावर कारपोरेशन समेत अन्य बोर्ड के कार्यालय स्थापित हैं, जिससे सभी अधिकारी एवं  कर्मचारी सुंदरनगर में आपस में समन्वय स्थापित करके एक विंग से दूसरे विंग तक ही अपनी ड्यूटी का समय पूरा करके सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन बिजली की आंख-मिचौनी दिन भर जारी है, जिसका समाधान बोर्ड के अधिकारी नहीं कर पाए हैं। उधर, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता इंजीनियर जीसी शांडिल्य का कहना है कि शहरी क्षेत्र में विद्युतीकरण का आधुनिकीकरण किया गया है, लेकिन बीच-बीच में कहीं पर सब-स्टेशन और यार्ड में तकनीकी खामियां पेश आ रही हैं, जिसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। बोर्ड उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने में प्रयासरत है, लेकिन असमय जारी बिजली कट के लिए बोर्ड खेद व्यक्त करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App