राजेंद्र गर्ग को जिताओ… काम की गारंटी मेरी

By: Nov 7th, 2017 12:10 am

भराड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का ऐलान

घुमारवीं —  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग को जिताओ, काम की गारंटी मेरी होगी। श्री नड्डा ने लोगों को आश्वस्त किया कि राजेंद्र गर्ग को मिलने वाले समर्थन का ऋण सूद सहित चुकता करूंगा। राजेंद्र गर्ग की जीत के बाद घुमारवीं की झोली सौगातों से भर दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के पक्ष में ताबड़तोड़ प्रचार किया। श्री नड्डा ने सोमवार को गलाही, भराड़ी, छत-संडयार में जनसभाओं में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित किया। इस दौरान श्री नड्डा ने घुमारवीं शहर में रोड शो करके राजेंद्र गर्ग के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली, शिमला व घुमारवीं में एक सरकार होने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि घुमारवीं के विकास के लिए कमल का खिलना जरूरी है। पिछड़ चुके घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में विकास की गति देने के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग की जीत जरूरी है। घुमारवीं सिविल अस्पताल को आईपीडी ब्लॉक के लिए 11 करोड़ रुपए दिए, लेकिन निकम्मी कांग्रेस सरकार आज तक उसकी डीपीआर तक नहीं भेज सकी है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि कांग्रेस घुमारवीं के विकास के लिए कितना चिंतित है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला को 1350 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान एम्स दिया। बिलासपुर के कोठीपुरा में खुलने वाला एम्स जहां लोगों को बेहतर इलाज देगा, वहीं युवा बेरोजगारों को रोजगार भी प्रदान करेगा। अब घुमारवीं व बिलासपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों के लोगों को इलाज के पीजीआई चंडीगढ़ या फिर दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि उन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर आना पड़ेगा। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग की जीतने के बाद घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का अथाह विकास होगा। श्री नड्डा ने कहा कि  प्रदेश में सत्तासीन भ्रष्ट सरकार सड़कों तक की डीपीआर तक नहीं भेज पाई है। केंद्र करोड़ों रुपए का बजट देकर प्रदेश को ऊंचाइयों में पहुंचाना चाहता है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की झोली ही फटी रही। इससे प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा सकी है। इससे प्रदेश में निकम्मी व भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घुमारवीं के चहुंमुखी विकास के लिए लोगों से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग को वोट देने का आह्वान किया।

यह पब्लिक है, यह सब जानती है

जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने सीपीएस एवं विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं को बरगलाकर वोट हासिल होने वाले नहीं हैं। झूठे प्रलोभन देकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। कामगारों की कापियां देने के बहाने महिलाओं को फुसलाया जा रहा है। लेकिन, ये जो पब्लिक है सीपीएस के सब हथकंडों को जान चुकी है। सीपीएस ने यदि पांच सालों में लोगों की सुध ली होती, तो आज महिलाओं को बरगलाने की जरूरत नहीं पड़ती। लोग पानी, सड़कों, जंगली जानवरों, आवारा पशुओं व शहर में पसरी गंदगी सहित अन्य समस्याओं से त्रस्त हैं। लेकिन, इनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App