राज्यपाल से हवाई सेवा की मांग

By: Nov 19th, 2017 12:01 am

केलांग – लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने राज्यपाल को पत्र लिखकर जिला के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया है। विधायक ने   महामहिम को अवगत करवाया है कि रोहतांग दर्रा बर्फबारी के चलते वाहनों के लिए बंद हो गया है। रोहतांग दर्रा बंद हो जाने से सैंकडों लोग रोहतांग के दोनों ओर फंसे हुए हैं।  रोहतांग सुरंग के दोनों छोर जुड़ गए हैं। बीआरओ से अनुमति मिलती है तो सुरंग के माध्यम से भी लाहुल के लोग आर-पार जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीआरओ के लेफ्टिनेंट जनरल श्रीवास्तव ने भी लाहुल दौरे के दौरान आपात स्थिति में सुंरग से आर-पार करवाने का आश्वासन दिया था।   उन्होंने लाहुल-स्पीति के हालात को गंभीरता से लेने की बात कही है और जिले के लिए शीघ्र हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया है। विधायक ने कहा कि हवाई सेवा व टनल ही लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए सहारा रह गया है। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग भी एक विकल्प है। विधायक ने कहा कि बीआरओ चीफ  कर्नल चंद्रराणा से भी आपात स्थिति में मदद करने का आग्रह किया गया है।   रवि ठाकुर ने रोहतांग के दोनों ओर फंसे लोगों से आग्रह किया कि वे जल्दबाजी न करें। मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही उचित कदम उठाएं। उन्होंने रेस्क्यू टीम से भी आग्रह किया कि वे भी राहगीरों का हर संभव सहयोग करें। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि राज्यपाल शीघ्र उनकी समस्या के समधान को उचित कदम उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App