रामलाल ठाकुर रहे नाकाम

By: Nov 3rd, 2017 12:10 am

नम्होल —  नयनादेवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने गुरुवार को घ्याल, नम्होल, सिकरोहा, टेपरा, भूखर, पोहणी, गुजराण और बाग इत्यादि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी व सरकार पर हमला बोला। रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर की उन्हीं के ही पैतृक गांव घ्यान में घेराबंदी की। विकास की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर सरकार में रहते हुए अपने क्षेत्र में कुछ नहीं किया। जबकि पूर्व में रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में विधायक के तौर पर मैंने लाखों करोड़ों रुपए के विकास के काम करवाए हैं। नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने कांग्रेस सरकार को विकास के मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि रामलाल ठाकुर विकास के बड़े बड़े दावे और वादे करते हैं, जबकि उन्होंने अपने क्षेत्र की अनदेखी की है। इसके विपरीत उन्होंने घ्याल-डाबर संपर्क सड़क के लिए 5.06 करोड़ रुपए, डाबर-दयोथ के लिए दो करोड़, खरोटा से गुदराहण के लिए बारह करोड़, राजघाटी से सिकरोहा के लिए अढ़ाई करोड़, जामलाघाट से आशामजारी दो करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए थे। इसके साथ ही घ्याल में संचालित सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाकर दसवीं किया था। पोहणी में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवाया और नम्होल में पंचायत घर बनवाया था। इसके साथ ही लाखों करोड़ों रुपए के विकास के काम नम्होल क्षेत्र में हुए हैं, जबकि इसके विपरीत कांग्रेस सरकार के समय यहां एक धेले का भी काम नहीं हुआ। रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय यहां कई बड़े प्रोजेक्ट आए तो एम्स जैसा उत्तर भारत का बड़ा स्वास्थ्य संस्थान भी मिला है , कोठीपुरा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और जनता को घरद्वार के पास बढि़या स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बनने पर उनका सबसे पहले सड़कों की दुर्दशा को सुधारना प्राथमिकता रहेगा। उन सभी गांवों व पालंगरियों को जहां लोग जमीन उपलब्ध करवाएंगे सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की स्कीमें तैयार करने के साथ ही जरूरत के अनुसार हैंडपंप लगवाकर पेयजल समस्या का स्थायी तौर पर निदान किया जाएगा। इसके साथ ही पुरानी पेयजल स्कीमों का संवर्धन कार्य करवाकर जनता को सहूलियत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए ग्रामीण इलाकों में मिनी बसें शुरू करवाई जाएंगी। आवश्यकतानुसार नए रूट्स पर भी बसें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वारघाट व नम्होल के आसपास क्षेत्रों में नए पर्यटक स्थल विकसित किए जाएंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App