रेणुकाजी मेले में ‘तैनूं सूट सूट करदा’

By: Nov 1st, 2017 12:10 am

अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर  गीता भारद्वाज ने बांधा समां

श्रीरेणुकाजी —  अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने भी रंग जमाया। इससे पूर्व मुख्यातिथि उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने द्वीप प्रज्वलित कर छह दिवसीय रेणुकाजी मेले का विधिवत शुभारंभ किया, जबकि इस मौके पर रेणुकाजी स्मारिका का भी उन्होंने विमोचन किया। मुख्यातिथि उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया को रेणुकाजी विकास बोर्ड द्वारा शॉल, टोपी व सिरमौरी डांगरा तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां उनकी पत्नी बिंदु बडालिया भी मौजूद रही। स्टार नाईट से पूर्व डा. वाईएस परमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू की छात्राओं ने रेणुका वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया, जबकि डीएवीएन ददाहू के बच्चों ने पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति पेश की। पहली संध्या में पझौता राजगढ़ का भदालटू नृत्य से कलाकारों ने शिरगुल महाराज की स्तुति पेश की, जबकि सुप्रसिद्ध गायिका गीता भारद्वाज ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी मिक्स गानों का तड़का लगाकर युवाओं को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रथम संध्या में पूनम एंड पार्टी धर्मशाला ने कांगड़ा का झमाकड़ा पेशकर कांगड़ा से संबंध रखने वाले मुख्यातिथि बीसी बडालिया की भी वाहवाही पाई। इस दौरान गीता भारद्वाज का वो तैनूं सूट सूट करदा गाने ने खूब तालियां और सीटियां बटोरीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App