रॉबर्ट वढेरा को क्लीन चिट देने वाले अफसर को तरक्की

By: Nov 28th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़  – रॉबर्ट वढेरा-डीएलएफ लैंड डील की म्यूटेशन को खारिज कर सुर्खियों में आए हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी डा. अशोक खेमका ने एक बार फिर राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वढेरा को क्लीन चिट देने वाले अफसर की तरक्की पर सवाल उठाए हैं। खेमका ने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2012 में रॉबर्ट वढेरा-डीएलएफ लैंड लाइसेंसिंग डील को क्लीन चिट देने वाली समिति के एक अफसर को अब रियल एस्टेट रेगुलेटर की मलाईदार पोस्ट दी गई है। ऐसे लोगों पर सख्ती की बजाय हम इन्हें ढील दे रहे हैं। इनकी सफलता का और क्या राज हो सकता है? बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने डा. अशोक खेमका का 51वीं बार तबादला किया है। अब खेमका को खेल और युवा मामलों के विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। तबादले की खबर के बाद आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट किया कि कई सारे कामों की तैयारियां की थीं और अचानक एक और तबादले की खबर मिल गई। एक बार फिर आपातकालीन लैंडिंग हो गई और निहित स्वार्थों की जीत हो गई, लेकिन यह अस्थायी है और काम नए उत्साह और ऊर्जा के साथ जारी रहेगा। अशोक खेमका की पहली पोस्टिंग 1993 में हुई थी। अपनी अब तक की नौकरी के दौरान उनकी ज्यादातर पोस्टिंग कुछ महीनों की ही रहीं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों में आठ ऐसी पोस्ट संभालीं, जो एक महीने या उससे भी कम की रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App