रोहतांग दर्रा फिर बंद

By: Nov 27th, 2017 12:15 am

सड़कों पर जमी बर्फ से फिसल रही गाडि़यां

कुल्लू- लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद एक दिन के लिए रोहतांग दर्रा खुलने के बाद फिर बंद हो गया है। अभी शनिवार को ही कोकसर व केलांग में फंसे लोगों को बर्फ की कैद से बाहर निकालने के बाद यहां दर्रा बीआरओ ने बहाल किया था, लेकिन सभी लोगों व गाडि़यों को बर्फ से बाहर निकालने के बाद शनिवार देर रात को उपायुक्त ने दर्रा बंद करने के आदेश जारी कर दिए। सड़क में बर्फ जमने से रास्ता फीसलनभरा होने के चलते यहां वाहन आपस में टकरा रहे थे, जिसके चलते भी जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, लेकिन लाहुल से कुल्लू आने वाले व मनाली से लाहुल जाने वाले अभी कुछ और भी लोग यहां बचे हुए थे, जिसके चलते लाहुल वासियों ने प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया है। उपायुक्त के दर्रा बंद करने के आदेश के बाद यहां जनता के विरोध के चलते रविवार को दर्रा फिर से खोला गया। रविवार को यहां जो भी वाहन लाहुल जाने वाले थे, या लाहुल से आने वाले वाहन थे। उन सभी को दर्रा पार करवाया गया। जानकारी के मुताबिक एक दिन के लिए खोला गया रोहतांग दर्रा अब सोमवार से फिर बंद कर दिया जाएगा। सोमवार को लाहुल घाटी के लिए बीआरओ की बड़ी मशीनों को यहां भेजा जा रहा है, जिसके चलते अन्य गाडि़यों की आवाजाही के लिए दर्रा बंद रहेगा। जिला लाहुल-स्पीति प्रशासन की मानें तो उनकी ओर से दर्रा आधिकारिक तौर पर बंद है, लेकिन केलांग व कोकसर में बर्फबारी के चलते फंसे लोगों को निकालने के लिए दर्रा बहाल करवाया गया था। रास्ते में तेज हवा होने पर बर्फ सड़क में आने से जम रही है, जिससे वाहन स्किड होने से आपस में टकरा रहे हैं। ऐसे में वाहनों को भेजना भी काफी कठिन है।

बीआरओ की अनुमति बिना नहीं जाने देंगे कोई गाड़ी, मानने को तैयार ही नहीं लोग

डीसी देवा सिंह नेगी की मानें तो रोहतांग से गाडि़यां तभी जाने दी जाएंगी, जब बीआरओ की ओर से अनुमति रहेगी और वह वाहनों को निकालने में भी मदद करेंगे। ऐसे किसी भी वाहन को दर्रा पार करने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि कुछ लोग जबरन भी दर्रा पार कर रहे हैं, जो कि अपने रिस्क पर है। मनाही के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। रविवार को भी दर्रा बंद रखने की बात कही गई थी, लेकिन लोगों के निवेदन के बाद रोहतांग दर्रा फिर से खोला गया। अब बीआरओ जब तक दर्रा बहाल रखेंगे, तभी लोगों को भेजा जाएगा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति ने यहां लोगों से भी सहयोग की अपील की है।  दर्रे में बर्फ काफी अधिक है। जहां से वाहनों को निकालने में दिक्कत है। ऐसे में लोग भी यहां सफर करने से गुरेज करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App