लगदाघाट-भिंयूखरी में पानी की टेंशन खत्म

By: Nov 28th, 2017 12:05 am

नालागढ़ — विकास खंड नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों की दो पंचायतों के लोगों के अब हलक सूखे नहीं रहेंगे। इसके लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने नाबार्ड के तहत तैयार की गई उखू पंजलि संवर्द्धन उठाऊ पेयजल योजना का कार्य जोरों पर चला हुआ है। एक करोड़ चौरानवे लाख रुपए की धनराशि से बन रही इस योजना का कार्य पंप हाउस, ट्रीटमेंट यूनिट व वितरण प्रणाली तक पहुंच चुका है और इनका काम प्रगति पर चला हुआ है। विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द इस योजना को तैयार करके जनता को समर्पित किया जाएगा, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। विभाग ने इस योजना के टेंडर लगाने के उपरांत कार्य आरंभ करते हुए इसकी राइजिंग मेन सहित पंपिंग मशीनरी से होने वाला कार्य काफी पहले पूरा कर लिया है और अब इस योजना का पंप हाऊस, ट्रीटमेंट यूनिट व वितरण प्रणाली का कार्य किया जा रहा है। योजना का कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र की दोनों पहाड़ी पंचायतों लगदाघाट व भिंयूखरी के करीब दो हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे। जानकारी के अनुसार पहाड़ी पंचायतों लगदाघाट व भिंयूखरी के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना होगा, अपितु योजना के शुरू होने से लोगों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इन पंचायतों के लोगों को प्राकृतिक जलस्रोतों के सहारे दूरदराज क्षेत्रों से पेयजल लाने को विवश होना पड़ता है और इन पंचायतों के गांवों को चार स्कीमों उखू, बढ़लग, लग भिंयूखरी, मछौनडोरी से पेयजल आपूर्ति की जाती है, लेकिन इन योजनाओं से पर्याप्त पानी लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। पेयजल की इस समस्या को लेकर इन पंचायतों के ग्रामीणों ने बारंबार विभाग को सूचित करवाया और पंचायत से लेकर हर बैठक में पेयजल किल्लत की यह समस्या उठती रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने इन पंचायतों की इस समस्या को देखते हुए एक योजना तैयार की, जिसे स्वीकृति के लिए नाबार्ड को भेजा गया था। नाबार्ड के तहत उखू पंजली संवर्द्धन उठाऊ पेयजल योजना के लिए एक करोड़ चौरानवे लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना के निर्माण के बाद लगदाघाट व भिंयूखरी पंचायत के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गौर रहे कि गर्मियों के मौसम में पानी के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाती है, जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति से महरूम होना पड़ता है और उन्हें अन्य दूरदराज क्षेत्रों के प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर होकर रहना पड़ता है, जिससे उनके समय व कामकाज प्रभावित होता है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग रामशहर के एसडीओ पुनीत शर्मा ने कहा कि उखू पंजली संवर्द्धन उठाऊ पेयजल योजना का ट्रीटमेंट यूनिट, पंप हाउस व वितरण प्रणाली का कार्य जोरों पर चला हुआ है और विभाग का प्रयास है कि इस योजना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर इसे जनता को समर्पित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App