लैटिन अमरीका-कैरेबियाई द्वीप समूह से बढ़ेगा व्यापार

By: Nov 2nd, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— सरकार ने अगले पांच वर्ष में लैटिन अमरीका और कैरेबियाई द्वीप समूह के देशों के साथ आपसी व्यपार और निवेश दोगुना करने के लिए कदम बढ़ाए हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु 28 से 31 अक्तूबर तक लैटिन अमरीका और कैरेबियाई द्वीप समूह के देशों का व्यापक स्तर पर दौरा किया और विभिन्न वाणिज्यिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। श्री प्रभु ने इस यात्रा के दौरान अगले पांच साल में आपसी व्यापार एवं निवेश दोगुना करने की संभावनाओं पर क्षेत्र के कई नेताओं, उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की। सरकार ने रणनीतिक रूप से लैटिन अमरीका और कैरेबियाई द्वीप समूह भारतीय उत्पादों के लिए नए बाजार और निवेश के लिए नए अवसर तलाशने की योजना बनाई है। केंद्रीय मंत्री ने क्यूबा की यात्रा के दौरान प्रथम उप राष्ट्रपति मिगुअल डियाज केनल  बेरमूडेज मारियो, उप राष्ट्रपति एवं आर्थिक मामलों के मंत्री रिकार्डों काबरीसास रुईज, विदेश व्यापार एवं निवेश मंत्री रोड्रिगो मालमीरका डियाज, ऊर्जा एवं खनन मंत्री अल्फ्रेडो लोपेज वाल्डेस और उद्योग मंत्री साल्वाडोर पार्दों क्रूज के साथ बैठक की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App