वॉयस सैंपल लेने की अर्जी पर सुनवाई कल

By: Nov 16th, 2017 12:01 am

कोटखाई गैंगरेप-मर्डर केस

 शिमला — कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई ने  विशेष जांच दल के वॉयस सैंपल लेने की अर्जी अदालत में दायर की है। इस मामले पर बुधवार को सीजेएम रणजीत सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने इस पर अब सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख तय की है।   सीबीआई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले के आरोपी की हिरासत में हत्या की जांच कर रही है। इसके लिए  सीबीआई पुलिस विशेष जांच दल के  प्रमुख आईजी जहूर एच जैदी और डीएसपी मनोज जोशी सहित सभी आठ पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल लेना चाह रही है। वहीं बुधवार को आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनकी न्यायकि हिरासत दो दिन और बढ़ाई है। अब उनको 17 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने बीते 29 अगस्त को पुलिस विशेष जांच दल के प्रमुख आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी सहित सभी आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को कोटखाई थाने में छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में गिरफ्तार एक आरोपी सूरज की थाने में हत्या के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार कर रखा है। थाने में 18 जुलाई की रात को सूरज की हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सूरज के साथी राजू को नामजद किया था, लेकिन सीबीआई जांच में उसकी इस हत्या में कोई भूमिका सामने नहीं आई। सीबीआई जांच में इसमें पुलिस की भूमिका सामने आई। जांचं में पाया गया कि सूरज की हत्या पुलिस पूछताछ के दौरान हुई है। इस मामले में सीबीआई ने पुलिस जांच दल के सभी आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर रखा है। उल्लेखनीय है कि कोटखाई के महासू स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा चार  जुलाई को शाम स्कूल से जाने के बाद  लापता हो गई थी और छह जुलाई की सुबह उसका शव साथ में लगते दांदी जंगल में मिला। पुलिस के विशेष जांच दल ने इस मामले में एक स्थानीय युवक और पांच मजदूरों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी सूरज की पुलिस  हिरासत में मौत हो गई।  सीबीआई अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

 सुराग हाथ लगे

सीबीआई की टीम बुधवार को भी कोटखाई के महासू और बानकुफर पहुंची। सीबीआई की टीम ने वहां फिर से कुछ लोगों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद इसकी  विशेष टीम ने यहां पूछताछ का सिलसिला फिर से शुरू किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App