वोटर कार्डों में करवाएं करेक्शन

By: Nov 18th, 2017 12:02 am

उपायुक्त कैथल बोलीं, 687 मतदान केंद्रों पर अफसर करेंगे कार्रवाई

 कैथल  —  निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आगामी 19 नवंबर को जिला के सभी 687 मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः नौ से सायं पांच बजे तक मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल करने के बारे में  सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। इन बूथ लेवल अधिकारियों के पास मतदाता सूची में नाम शामिल करने, मतदाता सूची में अप्रवासी भारतीयों का नाम शामिल करने, मतदाता सूची में नाम सम्मलित किए जाने पर आपत्ति, मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि में दिए गए विवरणों पर आपत्ति तथा मतदाता सूची में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध होंगे। कोई भी वंचित मतदाता अपने निकटतम मतदान केंद्रों पर जाकर बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुनीता वर्मा ने बताया कि 19 नवंबर को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व सुपरवाइजर द्वारा बूथ स्तर के अधिकारियों का इस कार्य के लिए निरीक्षण किया जाएगा, यदि कोई बूथ स्तर का अधिकारी विशेष अभियान के दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के पार्षदों को भी यह हिदायत दी गई है कि वे रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन तथा सामाजिक संगठनों की मीटिंग बुलाकर वोट बनवाने के लिए वंचित रहे पात्र व्यक्तियों  को मतदाता के तौर पर पंजीकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित करें। मृतक मतदाताओं की सूची भी पूरे प्रमाण-पत्र सहित तैयार करवाई जाए व मृतक के परिवार के सदस्य से मृतक का नाम हटवाने हेतु आक्षेप संबंधित आवेदन प्रपत्र सात के साथ-साथ भरवाकर बीएलओ द्वारा लिए जाएं, ताकि किसी के बताने मात्र से या गलत सूचना के आधार पर किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न हट जाए। आवेदन पत्र हिंदी व अंग्र्रेजी दोनों भाषाओं में भरवाकर स्वीकार किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App