शाहतलाई में गूंजे बाबा जी के जयकारे

By: Nov 27th, 2017 12:05 am

शाहतलाई — बाबा बालक नाथ की तपोस्थली मंदिर शाहतलाई में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर तरफ जय बाबे दी सुनाई दे रहा था। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर पंजाब राज्य से श्रद्धालु का आस्था का केंद्र बाबा बालक नाथ मंदिर की तपोस्थली शाहतलाई में अपनी-अपनी मन्नत लेकर मंदिर में माथा टेक कर श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उल्लेखनीय है कि हर शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं का शाहतलाई क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है। शाहतलाई में माथा टेकने के बाद दियोटसिद्ध गुफा में दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। कई श्रद्धालु चरण गंगा खड्ड में धूणा लगाकर भजन-कीर्तन कर अपनी आस्था जताते हैं। बाबा जी के श्रद्धालुओं के चलते शाहतलाई क्षेत्र में हर रविवार व शनिवार को बाजारों में रौनक भी बनी रहती है। शाहतलाई दिन-प्रतिदिन आने वाले बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं के चलते आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। नवविवाहित जोड़े भी विवाह के उपरांत यहां पर बाबा जी से अपना आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं। हर रविवार को नवविवाहित दंपति बाबा जी के द्वार माथा टेकते हुए देखे जा सकते हैं। हजारों की संख्या में हर रविवार को शाहतलाई में माथा टेकने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App