शाहपुर में मनमाफिक नंबर के लिए उमड़ रहे चाहवान

By: Nov 30th, 2017 12:05 am

शाहपुर— एसडीएम कार्यालय शाहपुर में बाहरी उपमंडल या राज्यों में पंजीकृत गाडि़यों को यहां पंजीकरण करवाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही अपनी गाड़ी को विक्रय करने पर मालिक के नाम का स्थानांतरण कार्य भी हो रहा है। इससे पहले गाडि़यों के पंजीकरण का ही कार्य यहां होता था। अब उक्त सभी कार्य यहां संपन्न होने से भारी भीड़ उमड़ रही है। 20 जनवरी, 2017 को खुले उक्त उपमंडल में आज तक 1170 गाडि़यां पंजीकृत हो चुकी हैं। गाडि़यों की नंबर प्लेट पर सिंगल या डबल डिजिट नंबर लगाने वालों की भी तादाद बहुत ज्यादा है। एक से 100 नंबर तक के लिए एक लाख रुपए मालिक को नंबर का ही देना पड़ता है। वहीं एक ही सीरीज जैसे 111, 222 व 333 आदि तीन डिजिट के नंबर हेतु 25 हजार रुपए गाड़ी के पंजीकरण फीस से अलग जमा करवाने होते हैं। इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति ने घर में गाड़ी रखी है वे वही नंबर नई गाड़ी को लगाने का इच्छुक है, तो उसके लिए पांच हजार रुपए अलग से जमा करवाने होंगे।  यह सारी प्रक्रिया कम्प्यूटर के द्वारा ही होती है। इसमें वीवीआईपी नंबर एक से दस तक चाहे कोई भी अधिकारी ले उन्हें भी फीस जमा करवानी ही होगी। गाडि़यों के कार्य से ही शाहपुर उपमंडल (ना.) के द्वारा सरकार को एक करोड़ 16 लाख, 27 हजार रुपए राजस्व प्रदान हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App