शिमला में बिलासपुर करेगा कदमताल

By: Nov 30th, 2017 12:01 am

गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिस्सा लेंगे 35 पूर्व सैनिक

बिलासपुर – गणतंत्र दिवस पर राजधानी शिमला में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह-2018 में इस बार बिलासपुर के पूर्व सैनिक कदम से कदम मिलाते हुए नजर आएंगे। सालों बाद यह मौका बिलासपुर जिला के खाते में आया है कि यहां के पूर्व सैनिक राज्य स्तरीय समारोह में परेड में हिस्सा लेंगे। बिलासपुर जिला के 35 पूर्व सैनिकों की टुकड़ी का गठन किया जाएगा, जिसके लिए आठ दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। समारोह के नजदीक चार पांच दिन पहले पूर्व सैनिकों की चयनित टुकड़ी बिलासपुर में प्रैक्टिस करेगी और 26 जनवरी को ऐतिहासिक रिज पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह की परेड में हिस्सा लेगी। भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर मेजर सुशील कुमार कौंडल ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड 2018 में जिला बिलासपुर के सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों को परेड में हिस्सा लेने के लिए चुना जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि जो भूतपूर्व सैनिक इस परेड में भाग लेना चाहते हैं, वे आठ दिसंबर तक अपना नाम जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय बिलासपुर में या व्यक्तिगत रुप में कार्यालय मे आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। कई साल पहले बिलासपुर को यह अवसर मिला था, लेकिन इस बार बिलासपुर जिला का चयन किया गया है। अब जल्द ही पूर्व सैनिकों का चयन कर 35 सदस्यीय टुकड़ी बनाई जाएगी। मेजर सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि जिस तरह दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह के लिए किसी एक राज्य का चयन किया जाता है, ठीक इसी प्रकार राज्य स्तरीय समारोह के लिए किसी एक जिला का चयन होता है। इस बार बिलासपुर जिला को यह अवसर मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App