संगड़ाह में ठहरने की टेंशन खत्म

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

संगड़ाह— उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में काफी अरसे से लंबित लोक निर्माण विभाग व पंचायत के विश्राम गृह तैयार हो चुके हैं तथा अब यहां पर्यटकों व यात्रियों को ठहरने की दिक्कत नहीं होगी। करीब दो साल से लंबित विश्राम गृह संगड़ाह के रेनोवेशन का एक करोड़ के कार्य पूरा होने तथा मुख्यमंत्री द्वारा गत छह सितंबर को इसका उद्घाटन किए जाने के बाद यहां मौजूद पांच कमरों मे सैलानियों व यात्रियों को ठहरने की सस्ती व बेहतर सुविधा मिलने लगी है। विश्राम गृह में पांच कमरों के अलावा डोरमेट्री में भी बिस्तरों की व्यवस्था है तथा यहां कान्फ्रेंस हाल, डाइनिंग हाल, कीचन व ड्राइंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। विश्राम गृह में यात्रियों को महज 80 से 300 रुपए के किराए पर कमरे आसानी से उपलब्ध हो रहे है, हालांकि चुनाव के चलते इन दिनों यह भवन प्रशासन के नियंत्रण में है। लोक निर्माण व पंचायत विश्रामगृह तैयार न होने के चलते गत वर्ष हिमपात के दौरान यहां बर्फ देखने पहुंचे दर्जनों सैलानियों को कमरें न मिलने पर अपनी गाडि़यों व ढाबों में बैठकर रातें गुजारनी पड़ी थी। हिमपात से उन दिनों संगड़ाह.चौपाल व संगड़ाह.राजगढ़ मार्ग बंद होने के चलते सैलानियों व यात्रियों को यहां मौजूद निजी गेस्ट हाउस अथवा होटल आदि में 300 से 2000 रुपए तक रूम रेंट दिए जाने के बावजूद कमरे नहीं मिल सके। इससे पहले भी हिमपात के दौरान बर्फ  देखने आने वाले सैलानियों को कई बार यहां ठहरने की समस्या से जूझना पड़ा था। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी ने कहा कि विश्राम गृह मे पांच कमरों के अलावा एक कान्फ्रेंस हाल व डोरमेट्री भी है। उन्होंने कहा किए इन दिनों हालांकि विश्राम गृह चुनाव आयोग अथवा एसडीएम संगड़ाह के अधिकार क्षेत्र में है, मगर आगामी 20 दिसंबर के बाद स्नो सीजन शुरू होने पर यह आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा तथा सस्ती दरों पर ठहरने की बेहतर करने की सुविधा दिए जाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि संगड़ाह मंडल की सड़कों के लिए प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत करीब 44 करोड़ का बजट उपलब्ध है तथा क्षेत्र की सड़कों मे सुधार का कार्य जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App