सरकारी विभागों में फ्रैशर्ज को जॉब

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

उपायुक्त यमुनानगर बोले, आईटीआई के युवाओं को मौका

यमुनानगर— उपायुक्त रोहतास सिंह खरब के दिशा-निर्देशानुसार जिला सचिवालय के सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने के लिए  नेशनल अप्रेंटिंस प्रोमोशन स्कीम के तहत अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, उप-मंडल अधिकारी,डा. पूजा भारती, जिला सूचना अधिकारी रमेश गुप्ता तथा जिला में स्थित सभी सरकारी विभागों, बोर्ड व निगमों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आईटीआई, यमुनानगर के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह तथा डीपी लूथरा इत्यादि ने भाग लिया। नगराधीश विजेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस स्कीम के तहत सभी सरकारी विभागों, बोर्ड व निगमों में आईटीआई पास तथा फ्रैशर युवाओं को अप्रेंटिंस नियुक्त किया जाएगा और इस दौरान अप्रेंटिंस को हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की 70, 80 व 90 प्रतिशत राशि बतौर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी तथा भुगतान की गई छात्रवृत्ति का 25 प्रतिशत या 1500 प्रतिशत रुपए,जो भी राशि कम हो, प्रति शिक्षक प्रति मास भारत सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में जिन शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, उन्हें इस वित्त वर्ष में दी जाने वाली छात्रवृत्ति कौशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा 34 करोड़ की राशि विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है और आगामी वित्त वर्ष से हर विभाग अपने बजट में छात्रवृत्ति के बारे में  प्रावधान करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई करेगा। सभी विभाग अपना रजिस्ट्रेशन शिक्षता पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एप्रेंटीशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर शीघ्र करवाते हुए शिक्षता अधिनियम के प्रावधान के अनुसार निर्धारित मात्रा में शिक्षक नियुक्त करें। ये शिक्षक पहली दिसंबर, 2017 से नियुक्त किए जाने हैं। अतः समय रहते सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएं। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई यमुनानगर के जेएपीओ पवन ओबराय 9466411422 व भूपेंद्र कुमार  9466411384  के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App