सरहयाली खड्ड नहीं मचाएगी तबाही

By: Nov 25th, 2017 12:05 am

 शाहतलाई — अब सरहयाली खड्ड उपजाऊ जमीनों को बर्बाद नहीं कर पाएगी। जल्द ही इसके तटीकरण का कार्य शुरू होगा। आचार संहिता के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शाहतलाई, झबोला, नघयार घराण व दसलेहड़ा पंचायतों के कई गांवों के किसानों की उपजाऊ जमीन अब बाढ़ से तबाह नहीं होगी। उल्लेखनीय है इस संबंध में कई बार पंचायतों और किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई थी की बरसात में सरहयाली खड्ड में आने वाले पानी के तेज बहाव के कारण हर वर्ष किसानों की उपजाऊ भूमि वह सरकारी भूमि इस तेज पानी के बहाव में बाढ़ से कटाव होता रहता था यही नहीं कई बार तो पानी का बहाव इतना तेज होने के चलते लोगों की हरी भरी फसलों में पानी घुस जाने के कारण फसलों की तबाही का तांडव भी देखने को मिलता है। बरसाती मौसम में तो कई बार इस तबाही से फसलों के साथ-साथ भूमि कटाव की समस्या से शाहतलाई भगतपुर घुमारपुर, झबोला, नप तलाई के वार्ड दो व तीन और बार्ड पांच बड़याह व दसलेहड़ा, बागड़ू के सटे हुए ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि भी तेज बहाव के कारण कटती रहती थी और फसलों में खड्ड के पानी ओवरफ्लो खेतों में कीचड़युक्त पानी भर जाने से कृषकों को हर बरसात में नुकसान झेलना पड़ता था। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के झंडूता दौरे के दौरान 11 अगस्त, 2017 को छह करोड़ 65 लाख की लगभग लागत से तलाई के बागडू तक के क्षेत्रों हेतु चैनेलाइजेशन नींव पत्थर दसलेहड़ा के वेटरिनरी हास्पिटल के ग्राउंड में रखा गया है। अब लोगों को उम्मीद जगी है की बरसाती बाढ़ के पानी की समस्या से किसानों को छुटकारा मिलने की पूरी  संभावना है। बाढ़ नियंत्रण कार्य से उपरोक्त गांवों के बाशिंदों को जहां लाभ मिलेगा वहीं पर हर वर्ष सरकारी भूमि के कटाव पर भी रोक थाम लगेगी! इसके साथ-साथ सरहयाली खड्ड पर बनी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की की पेयजल उठाऊ योजनाएं बनी हुई है  उन पेयजल योजनाओं के लिए भी इस फ्लड प्रोटेक्शन कार्य  हो जाने से  काफी लाभ रहेगा, जिससे छह या सात पंचायतों के लिए बनी पेयजल योजनाएं भी सुरक्षित होंगी जिन पर हर समय  बरसात में बाढ़ का खतरा मंडराता रहता था और कई बार तो आईपीएच विभाग  की अधिकतर योजनाएं बरसात के मौसम में ठप हो जाती थी और कई दिनों तक लोगों को पीने के पानी से महरूम होना पड़ता था, लेकिन अब आईपीएच विभाग में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से आने वाले समय में उपरोक्त सारी समस्या का हल निकलता नजर आ रहा है। स्थानीय बाशिंदों राजकुमार, जोगिंद्र सिंह, देवराज, परसराम ठाकुर, रामकृष्ण, अश्वनी कुमार, रणजीत सिंह, रविंद्र शर्मा, संजीव कुमार, देशराज व जगदीश चंद्र आदि ने बाढ़ नियंत्रण कार्य के शिलान्यास हो जाने से उपरोक्त के गांवों को लोगों को लाभ रहेगा और कई वर्षों से चली आ रही इस समस्या से भी छुटकारा मिलने की उम्मीद जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App