सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता धर्मशाला के नितेश टॉपर

By: Nov 2nd, 2017 12:15 am

शिमला— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदेश भर में करवाई गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया है। आठ अक्तूबर को आयोजित की गई प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के   नितेश कुमार ने 92 अंक ले कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।  परीक्षा में प्रदेश से नौवीं से 12वीं कक्षा के 765 स्कूलों से 35,426 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 285 परीक्षा केंद्रों पर 34,256 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।   प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरे स्थान पर यूनिवर्सल मॉडल स्कूल कन्नैड़ (सुंदरनगर) की छात्रा तनु चौधरी रही।   सुपर मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के विशाल शर्मा ने  तीसरा स्थान हासिल किया। एमसीएम डीएवी कांगड़ा की शिवांगी शर्मा ने  चौथा स्थान, गनोह (नूरपुर) स्कूल की छात्रा आरुषि पठानिया ने   पांचवां स्थान, ग्रेटवे पब्लिक स्कूल राजा का तालाब नूरपुर की सिमरन ने छठा स्थान, सरांह स्कूल चौपाल शिमला की हर्षा ठाकुर ने सातवां, संत पब्लिक स्कूल हरेटा हमीरपुर के लवेश ठाकुर ने  आठवां स्थान हासिल किया।  प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर पहले स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 25000, दूसरे को 15000 और तीसरे को 11000 रुपए नकद पुरस्कार से सम्मनित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पांचवें से आठवां स्थान हासिल करने वालों को पांच-पांच हजार के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगें। इन विद्यार्थियों को 12 जनवरी, 2018 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर शिमला में सम्मानित किया जाएगा। इस फेहरिस्त में सरस्वती विद्या मंदिर कुंगश के ललित ठाकुर ने प्रथम, सनशाइन पब्लिक स्कूल की सृजल ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खील करसोग के भगत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल के रवि ठाकुर ने प्रथम, चैप्सली स्कूल शिमला के अमितांश ठाकुर ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के लविश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलन सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन की ऐशवर्या ने प्रथम, दाड़लाघाट स्कूल की रंजना ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन अर्की के हितेश गुप्ता ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया।  करियर अकादमी नाहन की आरुषि भारद्वाज ने प्रथम, एवीएन स्कूल नाहन के नितेश चौहान ने द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की साक्षी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना के रितिक शर्मा ने प्रथम, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना की आस्था ने द्वितीय, केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के राहुल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  अमर शांति पब्लिक स्कूल खुंडियां के अभय कुमार ने प्रथम, सूरज राणा ने द्वितीय, पारुल ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  गुरुकुल एकेडमी स्कूल संधोल के अनिकेत ने प्रथम, संत पब्लिक स्कूल हरेटा के आयुष कपूर ने द्वितीय, गुरुकुल एकेडमी स्कूल संधोल की स्वाति ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी की साक्षी ने प्रथम, सरस्वती विद्यामंदिर घुमारवीं की प्रिया शर्मा ने द्वितीय, हिम सर्वोदय घुमारवीं के शिवांश भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के विशाल ठाकुर ने  प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी के सुनील आनंद ने द्वितीय, महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के प्रशांत चड्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह की प्राची के प्रथम, भारती विद्यापीठ बैजनाथ की चारू ने द्वितीय, एमके एसडी चंद पब्लिक स्कूल पालमपुर के सार्थक देवदत्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  हिमालयन होलिफेथ स्कूल नगरोटा के कार्तिक ने प्रथम, ज्ञान ज्योति स्कूल भाली के गौरव ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टंग नगरोटा की प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रेट-वे स्कूल राजा का तालाब की स्वाति ने प्रथम, राजा का तलाब के आर्यन ने  द्वितीय, ग्रेट-वे स्कूल की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा की भावना ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किरी की काजल ने द्वितीय,  बोनदेरी की कृष्णा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App