सीआरपीएफ के जवान नवाजे

By: Nov 22nd, 2017 12:02 am

जम्मू— जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए क्षेत्र में नए सीआरपीएफ कार्मियों हेतु जेडटीसी नगरोटा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम (बैच क्रमांक आठ) मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसके मिश्रा, पुलिस उपमहानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ जम्मू नॉर्थ ने सघन प्रशिक्षण को उन्नत सेवा का एक महत्त्वपूर्ण साधन बताया। प्रशिक्षण के दौरान भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निम्न कार्मियों 76 बटालियन सीआरपीएफ के हवलदार/जीडी बलबीर सिंह को ऑल राउंड बेस्ट ट्रॉफी, 137 बटालियन सीआरपीएफ के सिपाही/जीडी पवन परमार को आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी, 76 बटालियन सीआरपीएफ. के  विमलेश कुमार मिश्रा व सिपाही/जीडी बलवीर सिंह को निशानेबाजी में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी व 166 बटालियन सीआरपीएफ. के सिपाही/जीडी धीरज कुमार को इनडोर में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन हेतु ट्रॉफी देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डीके झा (द्वितीय कमान अधिकारी), अरुण कुमार (उपकमांडेंट), रतन लाल (उपकमांडेंट), अजित पाल सिंह, (सहायक कमांडेंट), अपूर्व विश्वास, (सहायक कमांडेंट), बीसापुन्नी व (सहायक कमांडेंट) के अतिरिक्त सीआरपीएफ. के अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App