सुसाइड के खिलाफ दौड़ा बिलासपुर

By: Nov 28th, 2017 12:05 am

बिलासपुर — सुसाइड के प्रति युवाओं को जागरूक करने  के लिए लुहणू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नव शक्ति युवा मैत्री संगम द्वारा स्टार डांस अकादमी व जिनियस नवोदय के सहयोग से रन फॉर सुसाइड प्रीवेंशन (मैराथन) का आयोजन किया गया। इस दौड़ के पुरुष वर्ग में सुंदरनगर के रमेश ने पहला जबकि सुंदरनगर के ही नागेंद्र पाल व बिलासपुर के विजय क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में बिलासपुर स्पोटर्स होस्टल की निकिता, सुंदरनगर की मंजुला तथा बिलासपुर स्पोर्ट्स होस्टल की साक्षी व स्वीटी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को दस-दस हजार रुपए का गिफ्ट वाउचर, मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पैराग्लाडिंग में टैंडमराइड, हॉट स्पॉट रिसोर्ट मे डिनर, एक-एक माह की निःशुल्क डांस ट्रेनिंग सहित एयरेटेल 4जी सिम भी इनाम स्वरूप दी गई। जबकि द्वितीय रहे प्रतिभागियों को 2100-2100 रुपए व तृतीय रहे प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए के गिफ्ट वाउचर दिए गए। इन प्रतिभागियों को भी हॉट स्पॉट रेस्तरां की ओर से डिनर पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को एक माह का आर्ट ऑफ  लिविंग कोर्स निःशुल्क करवाया जाएगा। मैराथन के शुभारंभ मौके पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मानसिक तौर से ग्रस्त लोगों को इस रोग से मुक्त कराना हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती है। दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पहले युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान की इस प्रतिस्पर्धा व भागदौड़ की जिंदगी से पिछड़ जाने की वजह से ज्यादातर युवा हीन भावना से तनाव ग्रस्त हो जाते हैं, जिसकी वजह से वह सुसाइड जैसा गंभीर कदम उठा लेते हैं। उन्हें लगता है कि जिंदगी बस इतनी सी ही है परंतु ऐसा नहीं है। जिंदगी मनुष्य को एक बार मिलती है और इसे साहस एवं उत्साहित तरीके से अपने साथ-साथ अपने परिवार, देश एवं समाज के लिए समर्पित करना चाहिए और इस अनमोल जिंदगी को ऐसे व्यर्थ नहीं गवांना चाहिए। उन्होने आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे मानसिक तनाव से ग्रस्त लोगों को चिन्हित करें और उन्हे इस समस्या से उभरने के लिए जागरूकता के साथ मद्द भी करें, ताकि वह लोग आत्महत्या जैसा अनुचित कदम न उठाएं। उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सुसाइड प्रीवेंशन पर शपथ दिलाई गई। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुमन रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर देश प्रदेश में खेल गतिविधियों के लिए जाना जाता है और अब  पैराग्ेलाडिगं भी यहां की पहचान बनती जा रही है। मैराथन में युवाओं ने जिस जोश से भाग लिया उससे पता चलता है कि हम सुसाइड को मात देने में सफल साबित होंगे।

ये-ये रहे मौजूद

समारोह में जिला खेल अधिकारी श्याम लाल , नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी, उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, राज अग्रवाल, एपीआरओ कुलदीप गुलेरिया, अनुज खजूरिया, प्रदीप , नीलम, संजीव, अनिल, शुभम , अश्वनी, मोहम्मद समर, सिद्धार्थ कौंडल, विक्रांत व अखिल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App