सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

By: Nov 28th, 2017 12:02 am

जालंधर — अपने सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग में बेस्ट प्रैक्टिसिज तथा नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अमरीका आधारित बैंटले इंस्टीच्यूट के साथ संयुक्त रूप से एलपीयू कैंपस में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है। बिल्डिंग इन्फोर्मेशन मॉडलिंग (बीआईएम) एडवांसमेंट लेबोरेटरी के रूप में स्थापित इस महत्त्वपूर्ण केंद्र द्वारा दोनों विद्यार्थियों तथा प्रशिक्षकों को कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग के बारे बेहतरीन ज्ञान प्रदान किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण गठबंधन पर बैंटले इंस्टीच्यूट के ग्लोबल हैड व वाइस प्रेजिडेंट विनायक त्रिवेदी ने कहा कि आजकल विशालतम प्रोजेक्ट्स को लेकर आर्किटेक्टस, इंजीनियर्ज, निर्माणकर्ताओं तथा मालिकों का यह लक्ष्य मुख्य रूप से रहता है कि उनके प्रोजेक्ट्स कम कीमतों और समय सीमा में ही पूरे हो जाएं, इसलिए विद्यार्थियों के लिए भी यह अति महत्त्वपूर्ण हो गया है कि वे अपने ज्ञान में निरंतर बढ़ोतरी करते रहें। इस अवसर पर उनके साथ बैंटले इंस्टीच्यूट (साऊथ एशिया) के अकादमी मैनेजर आर अरुण कुमार तथा इनोवेटिव सिस्टेल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंद्र बेदी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App