सोलंगनाला में उमड़े सैलानी

By: Nov 20th, 2017 12:10 am

कुल्लू — पिछले कुछ दिनोें से बारिश व बर्फबारी पड़ने के साथ जिला में जहां ठंड बढ़ गई है। कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों के चेहरे में भी खुशी देखने को मिल रही है। रविवार को सुबह के समय मौसम साफ रहने पर यहां सोलंगनला में पर्यटक अठखेलियां करते हुए नजर आए। मनाली के सोलंगनाला में बर्फ पड़ने के साथ पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है।  बर्फबारी के बाद मौसम खिलने से पर्यटकों ने बर्फ में खूब मस्ती की। बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटकोें की मानें तो उन्होंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि उन्हें बर्फ देखने को मिलेगी। मनाली घूमने आने पर बर्फ को देखने का सपना भी उनका पूरा हुआ है। यहां बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार को भी पंख लगने लगे हैं। यहां कारोबारी भी बर्फ पड़ने से काफी खुश हैं। सैलानी मनाली बाजार में बर्फ के पड़ने का  बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर रहे कि बर्फ पड़ने पर ही यहां विंटर सीजन में  कारोबार  होता है। पिछले कुछ दिनों से कारोबारी मंदी की मार झेल रहे थे।  दिसंबर माह में व नवंबर माह के अंत में बाहरी राज्यों सहित जिला कुल्लू में काफी अधिक शादियां  हैं। ऐसे में दिसंबर माह में यहां नवविवाहिता जोड़ों के मनाली घूमने आने की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल सोलंगनाला में पड़ी बर्फबारी से यहां पर्यटन कारोबार को काफी हद तक राहत मिली है। रविवार को सोलंगनाला में सैलानियों के जाने से टैक्सी चालकों का भी कारोबार बढ़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App