सोलन में डेंगू का कहर बरकरार

By: Nov 16th, 2017 12:01 am

तीन महीनों में ही 268 चपेट में, नालागढ़-परवाणू में ज्यादा असर

सोलन— जिलाभर में डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि तीन महीनों में नालागढ़ व परवाणू में करीब 268 मामले आ चुके हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर हाई अलर्ट जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जिला में सबसे अधिक मामले परवाणू में आए हैं । परवाणू में अब तक 250 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोलन जिला में इस बार डेंगू का कहर रुक नहीं रहा है। जिला में डेंगू से ग्रसित लोगों का आंकड़ा 300 तक पहुंचने वाला है। गौर रहे कि बरसात के बाद जिला में यह मामले बढ़े हैं। इसका सबसे अधिक असर नालागढ़ व परवाणू में क्षेत्रोें में देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं, लेकिन इसके बाद भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि जिला में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू फैलने वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारिश होने के बाद डेंगू के मामले काफी हद तक कम हो सकते हैं। इस बार परवाणू में डेंगू के सबसे अधिक मामले आए हैं, इसके अलावा नालागढ़ में भी 18 लोगों को डेंगू अपना शिकार बना चुका है। गंदे पानी में होने वाले डेंगू से लोगों की जान जा सकती है। गौर रहे कि बीते वर्ष सोलन जिला में डेंगू के करीब 90 से अधिक मामले सामने आए थे, लेकिन इस वर्ष यह मामले 300 तक पहुंचने वाला है विभाग ने जिला में अलर्ट कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि  जिला में अभी तक 268 मामले डेंगू के आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है व लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App