सोलन में लो फ्लोर बसें बनीं शोपीस

By: Nov 25th, 2017 12:05 am

 सोलन — परिवहन निगम द्वारा लो लोर बसों पर करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद अब जिला के तीन डिपों में यह बसें वर्कशाप पर शोपिस बनकर रह  गई हैं । आलम यह है कि  इन तीन डिपुओं में  करीब 35 से अधिक बसें वर्कशाप पर खड़ी हैं। गौर रहे कि कलस्टर के बाहर इन बसों के न चलने के बाद निगम इन्हें किसी अन्य रूटों पर नहीं दौड़ा पा रहा है, जिसके चलते यह बसें वर्कशाप पर धूल फांक रही हैं, वहीं अभी कहना मुश्किल है कि  बसों को कब निगम रूटों पर दौड़एगा। इन बसों के रूटों पर न दौड़ने के कारण निगम को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।  जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में निगम द्वारा जेएनआरयूएम के तहत चलने वाली अधिकतर  लो फ्लोर बसें वर्कशाप पर खड़ी नज़र आ रही हैं  जिला सोलन के तीन डिपाओं में करीब 35 से अधिक बसें खड़ी हैं । निगम द्वारा इन बसों को किसी भी  रूट पर नहीं चलाया जा रहा है। गौर रहे कि कुछ महीनों पहले  तीन डिपों में कलस्टर से बाहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली करीब 35 से अधिक  नीली बसों पर रोक लग गई थी, जिसके बाद कलस्टर से बाहर चलने वाली लो फ्लोर  बसों को चलाना निगम ने बंद कर दिया है अब यह बसें केवल शोपीस बनकर वर्कशाप पर  खड़ी हैं ।  सोलन के तीन डिपों सोलन-नालागढ़ व परवाणू में खड़ी हैं। निगम द्वारा इन बसों पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन अब यह बसें कई महीनों से वर्कशाप पर धूल फांक रही हैं । जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युअलमिशन(जेएनएनयूआरएम.) हिमाचल प्रदेश में 1200 से अधिक बसें आई थीं।  योजना के तहत इन बसों को शहरों में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए चलाया जाना था। यह बसें शहरों व इसके आसपास के निर्धारित क्षेत्रों (कलस्टर) में ही चलाई जा सकती हैं, लेकिन एचआरटीसी ने इन बसों को लंबे रूटों पर  चलाया जा रहा था, जिसके बाद अब हाई कोर्ट ने इन बसों को कलस्टर से बाहर चलाने पर रोक लगा दी थी। इन बसों को निगम अब अन्य रूटो पर नहीं चला रहा है ।

नालागढ़ में सबसे अधिक बसें वर्कशॉप पर खड़ी

जिला के तीन डिपुओं में से नालागढ़ में करीब 28 बसें वर्कशॉप पर खड़ी हैं वही, परवाणू व सोलन में करीब 10 बसें वर्कशॉप पर ही खड़ी रहती हैं इन बसों को कब रूटों पर दौड़ाया जाएगा यह अभी नहीं बताया जा सकता है गौर रहे कि कलस्टर से बाहर चलने वाली इन बसों पर रोक लगने के बाद सबसे ज्यादा रूट नालागढ़ डिपों के बंद हुए हैं, जिसके बाद अब इन बसों को वर्कशॉप पर खड़ी करने के लिए निगम मजबूर है।  आरएम परवाणू ने बताया कि कलस्टर के बाहर लो फ्लोर बसों पर रोक लगने के बाद यह बसें खड़ी हैं परवाणू में करीब सात बसें वर्कशाप पर खड़ी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App