सौर ऊर्जा के लिए समझौता

By: Nov 3rd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस (आईएसए) और यूरोपीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (ईबीआरडी) ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को संयुक्त वित्तीय साझेदारी घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में आईएसए के अंतरिम महानिदेशक उपेंद्र त्रिपाठी और ईबीआरडी की ओर से उसके एनर्जी एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रबंध निदेशक नंदिता परशाद ने घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव आनंद कुमार, भारत के फ्रांस के राजदूत अलेग्जेंडर जीग्लेर और ईबीआरडी के अध्यक्ष सुमा चक्रवर्ती भी मौजूद थे।  इस मौके पर श्री जेटली ने कहा कि भारत की अगवाई में 42 देशों का अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस बना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पेरिस कोप 21 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App