स्वच्छता दिवस पर छात्र किए जागरूक

By: Nov 24th, 2017 12:07 am

सिहुंता — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी में गुरुवार को व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएएमओ टुंडी डा. पूनम ठाकुर ने मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाते हुए छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हाथ धोने की क्रिया पर चर्चा करते इसके पांच तरीकों के बारे में जानकारी दी। प्रिंसीपल संजीव जंवाल ने बताया कि बासी भोजन एक छात्र के भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है, क्योंकि बासी भोजन के सेवन से छात्र सुस्त व बीमारी होते हैं, जिससे उनका मुख्य उद्देश्य प्रभावित होता है। उन्होंने प्रतिदिन सुबह की सैर, नहाना और ताजा भोजन हमारे शरीर व दिमाग के लिए सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन व मन और कड़ी मेहनत से एक छात्र कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकता है। तदोपरांत पाठशाला के अध्यापक बलवान सिंह व नरेंद्र राणा की अगवाई में एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स ने परिसर में साफ-सफाई का कार्य भी किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  की ओर से गुलविंद्र सिंह, गगन सिंह, वीरेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, कनिका गुप्ता व केवल सिंह विशेष तौर से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App