स्वेटर-जैकेट लोगों की पहली पसंद

By: Nov 21st, 2017 12:10 am

शाहपुर — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से शाहपुर में तहसील कांप्लेक्स के सामने सजे ट्रेड फेयर में सोमवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की।  इस अवसर पर  सर्दियों के मौसम होने के कारण मेले में गर्म कपड़ों, स्वेटर, जैकेट, गलब्ज, मफलर, टोपी आदि के स्टालों पर खूब भीड़ उमड़ी। घरेलू सामान की दुकान, जिसमें छुरी, कांटा, चम्मच, स्टील की बाल्टी, हमामदस्ता, स्टील के जार, टिफन, कप, कटोरी, गिलास की भी खूब बिके। मेले के आयोजक मनजीत सिंह ने बताया कि मेले से 60 परिवारों को रोजगार उपलब्ध है तथा एक-दूसरे की संस्कृति का आदान-प्रदान भी होता है। मेले में एक छत के नीचे घरेलू उपयोग का सारा सामान मिलने से खुशी की लहर है। सर्दियों का मौसम होने के कारण लोग कंबल, रजाई, तलाई, चादर, जैकेट की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। टे्रड फेयर में रंग-बिरंगे डिजाइनों के पर्दे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 150 रुपए से शुरू कैंड स्टफ, क्रश झालर, लोंग क्रा, वटरफ्लाई, गोवा पैच धमास पैच आदि के पर्दों की जकर खरीददारी की। क्रॉकरी, होम सलाईसिस व फर्नीचर के स्टाल पर भी खूब भीड़ रही। मेलों में बच्चों ने झूलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही लजीज व्यंजनों का भी जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App