हंसराज इंटरनेशनल शतंरज खिलाड़ी

By: Nov 4th, 2017 12:03 am

गोहर के शिक्षक ने पाई अंतरराष्ट्रीय रेटिंग

मंडी —  जिला मंडी के गोहर स्कूल में तैनात फिजिक्स अध्यापक इंटरनेशनल शतरंज प्लेयर बन गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर में भौतिक विषय के प्रवक्ता हंसराज ठाकुर को अमृतसर में आयोजित चौथी समीन सिंह अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ अंक में से 4.5 अंक लेकर प्रदेश का नाम रोशन  किया है।  उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 66 खिलाड़ी पहले से ही रेटिंग प्राप्त हैं। इसमें जिला मंडी जिला के आठ खिलाड़ी शामिल हैं। हंसराज ठाकुर ने बताया कि जिला मंडी व हिमाचल प्रदेश में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट चैस एसोसिएशन व जिला मंडी शतरंज संघ पहले से ही कार्यरत हैं। हंसराज ठाकुर भी खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला शतरंज संघ से जुड़े हैं।  बता दें कि करीब पांच साल  में विभिन्न आयु वर्गों के लिए 20 से ज्यादा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अकेले जिला मंडी में आयोजित की गई हैं। हंसराज ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों, प्रशासन व जिला मंडी शतरंज संघ के सहयोग से अगले वर्ष ख्याति प्राप्त ख्योड़ मेले के दौरान जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी इस खेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। यह खेल हर व्यक्ति को खेलना चाहिए। हंसराज राज ने जतिन कुमार कक्षा आठवीं के छात्र, जो राष्ट्रीय स्तर  कब्बड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ जा रहा है, को पारितोषिक बतौर 500 नकद दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App