हफ्ते में सड़क सुधारो, नहीं तो होगा घेराव

By: Nov 28th, 2017 12:05 am

 बिलासपुर — ग्लोबल ज्यूरिस्ट संस्था के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रजनीश शर्मा व उपाध्यक्ष अजय नड्डा ने नौणी-ब्रह्मपुखर सड़क की खस्ता हालत को लेकर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा सड़कों की देख रेख व रख-रखाव में भारी भरकम खर्चा किया जाता है। इसका सारा बोझ टैक्स के रूप में लोगों के द्वारा वहन किया जाता है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़, लेकिन हैरानी की बात है कि पिछले चार साल से अधिक समय से नौणी-ब्रह्मपुखर खस्ता हाल स्थिति व जानलेवा गड्डों से भरी सड्क पर लगातार उड़ रही धूल मिट्टी से हजारों लोगों, छात्रों, कर्मचारियों व सैलानियों को भारी परेशानियों से झूजना पड़ रहा है। लेकिन हैरत का विषय है कि संबंधित विभाग द्वारा इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के आला अधिकारियों  व विभाग द्वारा न तो लोगों की जन समस्या की तरफ  कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही संबंधित ठेकेदार से कोई जवाब तलबी की जा रही है। क्योंकि पिछले लंबे समय से सड़क का कार्य बेहद सुस्त गति से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विभाग महज कोरे आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। जबकि सड़क के खस्ताहाल के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी जिममेदार है जिनकी वजह आम लोगों के लिए दोपहिया वाहनों व प्राइवेट कारों वालों को हर रोज सड़क में कलपुर्जे टूटने की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। संस्था के सचिव अखिल ठाकुर, सलाहकार होशियार सिंह, क्षितिज ठाकुर व प्रेस प्रवक्ता अतुल सांख्यान ने कहा कि संस्था लोगों की जन समस्या के निपटारे के लिए हर उचित कदम उठाएगी।  उन्होंने चेतावनी भी दी है यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क के जानलेवा गड्ढों को नहीं भरा गया, नियमानुसार सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया तो संस्था ग्रामीणों के साथ मिलकर विभागीय अधिकारियों का घेराव करने को बाध्य होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी राजमार्ग प्राधिकरणी व लोक निर्माण विभाग की होगी।

जीना हराम कर दिया सड़क की धूल ने

सड़क की बदहाली के कारण उड़ने वाली धूल ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। इससे यहां पर हर कहीं धूल ही धूल है। घरों के अंदर कपड़ों पर धूल होने के कारण लोगों को लगातार परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि धूल के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इससे यहां पर अब सर्दियों में श्वास के रोगी भी लगातार बढ़ने लगे हैं। साथ ही साथ लोग एलर्जी से भी परेशान हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App