हरोली में…मुकेश का काम बोल रहा है

By: Nov 8th, 2017 12:10 am

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह बोले;जीत पक्की, कहीं भी नजर नहीं आ रही भाजपा

टाहलीवाल —  हिमाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है। इसके चलते बौखलाहट में देश के प्रधानमंत्री बार-बार हिमाचल का दौरा कर रहे हैं। यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में ललड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में मुकेश अग्निहोत्री की जीत निश्चित है। मुकेश अग्निहोत्री ने विकास कार्यों की झड़ी लगाकर हरोली को प्रदेश का मॉडल विस क्षेत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री मेहनती और ईमानदार है। इसके चलते पिछले 15 सालों से इस क्षेत्र का नक्शा ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि हरोली में इस बार लड़ाई जीत की न होकर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत की है। उन्होंने कहा कि जनता से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में मतदान करने का भी आह्वान किया।  कै.अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की हार तो तय ही है। वहीं, गुजरात में भी भाजपा सरकार का जाना निश्चित हो गया है। केंद्र सरकार पर बरसते हुए अमरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में जीएसटी लागू कर राज्यों को केंद्र पर पूरी तरह से आश्रित बना दिया। जो पैसा टैक्स के रूप में राज्यों को आता था वह अब केंद्र को जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी  लागू कर दुकानदारों, व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी। जिसका खामियाजा इन्हें चुनावों में भुगतना पड़ेगा।  मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हरोली में तीन कालेज, 33 सीनियर सेंकेडरी स्कूल, एसडीएम आफिस, तीन तहसीलें व करोंड़ों के विकास कार्य करवाए गए हैं।

जनसेवा ही लक्ष्य

हरोली से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गांव व गरीब की सेवा करना उनका एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा विकास की राजनीति करते हैं। जबकि भाजपा हमेशा केवल मात्र विनाश व हरोली को बदनाम करने की बातें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका चौथा चुनाव है। हर चुनाव में कैप्टन अमरेंद्र सिंह उन्हें आर्शीवाद देने पहुंचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App