हिमाचल पूना से बुलाएगा पर्यटक

By: Nov 16th, 2017 12:01 am

कुल्लू —  प्रदेश में विंटर सीजन का आगाज हो गया है। वहीं पर्यटन विभाग भी हिमाचल में विंटर सीजन में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्लान में जुटा हुआ है। यही नहीं, हिमाचल पर्यटन विभाग की दो सदस्य टीम भी प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ओर लाने के लिए पूना जा रही है। यह टीम पर्यटकों को हिमाचल की ओर लाने का प्रयास करेगी। पूना में तीन दिनों तक टीम मार्केटिंग करेगी। हिमाचल प्रदेश में समर और विंटर सीजन में पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। गौरतलब है कि पूना में इंडिया ट्रैवल नेशनल ट्रैवल मार्ट होगा, जिसमें कई राज्यों के टूरिज्म इन्फार्मेशन अधिकारी और पर्यटन निगम के अधिकारी भाग लेंगे। इस मार्ट के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन के लिए मशहूर कुल्लू जिला के मनाली और पर्यटन नगरी धर्मशाला से दो अधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं। ये पूना में जाकर विंटर सीजन के लिए मार्केटिंग करेंगे। इस दौरान हिमाचल की इन्क्वारी भी होगी और हिमाचल आने का न्योता भी देंगे। बता दें कि समर सीजन शुरू होने से पहले और समर सीजन के बीच में भी हिमाचल की टीम ने ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर हिमाचल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग की थी और अच्छा रिस्पोंस मिला था। अब विंटर सीजन का भी आगाज हो गया है। कुल्लू और धर्मशाला से जाने वाले अधिकारी पूना में जाकर प्रदेश के पर्यटन के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। वहीं बर्फबारी में कहां-कहां पर्यटक घूम सकते हैं, उन स्थानों के बारे में पुराने फोटोग्राफ से जानकारी दी जाएगी। उधर, हिमाचल के  तापमान में भी गिरावट आ गई है। पर्यटन कारोबारी के साथ देश-विदेश के पर्यटक भी आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं कि कब मनाली में बर्फ गिरेगी।  यहां पर्यटक आने से हिमाचल के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि 24, 26 और 26 नवंबर को इंडिया ट्रैवल इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट होगा। अगले सप्ताह हिमाचल की टीम मार्ट के लिए रवाना होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App