हिमाचल से ईमानदारी भी सीख लेते मोदी

By: Nov 6th, 2017 12:10 am

मंडी —  कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्होंने हिमाचल से बहुत कुछ सीखा है।  कितना अच्छा होता कि मोदी हिमाचल की धरती से ईमानदारी और सच बोलना भी सीख लेते। मोदी की रैली में उठाए सवालों का जवाब देते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी की नजरों में देवभूमि दानव भूमि नजर आती है। क्योंकि वह कहते हैं हिमाचल के पांच दानवों से लड़ाई है। अब ये जनता तय करेगी कि कौन सही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब जुमला क्लब बन चुकी है और प्रधानमंत्री इसके चेयरमैन और अमित शाह वाइस चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को हम इसलिए छाती पीट रहे हैं। क्योंकि नोटबंदी से देश में आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ने का दावा किया गया था। मगर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले हर रोज हो रहे हैं और हमारे वीर जवान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से मोदी कालाधन सफेद करने के एजेंट बन गए और कुछ चुनिंदा लोगों की ब्लैक मनी को सफेद कर दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर बैंक का पैसा गरीबों तक पहुंचाया। वहीं पर मोदी ने नोटबंदी कर गरीबों का पैसा बैंकों में जमा करवा दिया और इस दौरान 165 लोगों की जान चली गई। हम उन्हीं लोगों के लिए छाती पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह अब राजा नहीं हैं। उन्होंने अपनी जो जमीन दान में दी, उस पर क्रिकेट के मैदान बने और क्रिकेट के माध्यम से किसने पैसा कमाया यह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं के लिए अर्थशास्त्र की यूनिवर्सिटी का चांसलर अमित शाह के बेटे जय शाह को बनाया जाए, जिससे हिमाचल के युवा भी सीख सकें कि कैसे एक साल में धन को सोलह हजार गुणा बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा और राजेंद्र मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App