होनहार कर्मी-अफसर नवाजे

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

सोलन — उपायुक्त राकेश कंवर ने बुधवार को सोलन जिला में महत्त्वाकांक्षी खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके दरोच ने सर्वप्रथम खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए उपायुक्त राकेश कंवर को सम्मानित किया। राकेश कंवर ने खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन संदीप नेगी, सहायक आयुक्त सोलन बीआर शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी सतीश अग्रवाल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत वत्स, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डा. चंद्रेशवर शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा पूनम सूद, सीडीपीओ सोलन पवन गुप्ता, सीडीपीओ धर्मपुर हुकम चंद शर्मा, सीडीपीओ अर्की विनोद गौतम, सीडीपीओ नालागढ़ सुभाष चंद्र, सीडीपीओ कंडाघाट पद्म शर्मा, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. महेश गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरेश गुप्ता, लांयस क्लब (सोलन वैली) के डा. रविकांत सूद, लायंस क्लब सोलन के मनु आन्नद, आईएमए सोलन के डा. अशोक हांडा, एमएमयू सुल्तानपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. आर.के शर्मा, डीपीओ सोलन डा. मुक्ता रस्तोगी, डीपीओ डा. सुनीता सूद, डीपीओ डा. वीके गोयल, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डा. टीसी नेगी, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डा. कुलदीप जसवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी चंडी डा. केडी जस्सल, खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डा. अल्पना कौशल, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी डा. एसएल वर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा डा. उदय ठाकुर, ईएसआई परवाणू के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद कपिल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल अरोड़ा, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की प्रधानाचार्य पुष्पा कांडा, सैंट ल्यूक्स स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य ईसाबेला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सोलन की डीइओ शशि गुलेरिया, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ कार्यालय के एमएचएस चेतराम, एमएचएस बद्दी पवन कुमार चौधरी, प्रोजेक्टनिस्ट डीएस नेगी, बीसीसी समन्वयक राधा चौहान तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सोलन के बीपीएम केके गुलेरिया को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App