1134 करोड़ की योजना से महकेंगे प्रदेश के बागीचे

By: Nov 22nd, 2017 12:01 am

मंडी— हिमाचल के बागबानों की तकदीर प्रदेश बागबानी विकास परियोजना से बदलेगी। इस परियोजना के साथ मिलकर हाइटेक बागबानी की ओर प्रदेश के बागबान कदम बढ़ा रहे हैं। 1134 करोड़ की विश्व बैंक पोषित परियोजना राज्य के छोटे, सीमांत और मझोले किसानों के अलावा महिला किसानों को लाभ पहुंचाने के मकसद से शुरू की गई है। इस परियोजना में 18 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नए बागीचे लगाने के अलावा तीन हजार हेक्टेयर में पुराने बागीचों का जीर्णोंद्धार किए जाने का लक्ष्य है। वहीं आठ हजार 800 हेक्टेयर क्षेत्र में फल बागीचों की सुधरी वैज्ञानिक तकनीक के अंतर्गत लाया जाना है। इस परियोजना को लेकर मंडी और शिमला से परियोजना विशेषज्ञों के दल की बैठक में उपायुक्त मंडी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परियोजना का अंतर्गत सेब, नाशपाती, खुमानी, पलम, आड़ू, आम, लिची और नींबू प्रजाति के साथ अनार और अखरोट जैसे चिन्हित बागबानों के फलोत्पादन में बढ़ोतरी करना है। मदन चौहान ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के सभी 12 जिलों में लागू होगी। इससे करीब डेढ़ लाख बागबानों को फायदा पहुंचेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App