18 साल में नहीं बनी मेकेनिक वर्कशॉप

By: Nov 2nd, 2017 12:05 am

सरकाघाट —  उपमंडल धर्मपुर के तहत लोक निर्माण विभाग धर्मपुर द्वारा पाडच्छू में मेकेनिक वर्कशॉप का शिलान्यास 18 वर्ष पूर्व किया गया है, लेकिन उसके बाद वर्कशॉप का निर्माण कार्य अधर में ऐसा लटका कि आज तक चिन्हित स्थान पर एक पत्थर भी नहीं लग पाया। गाडि़यों की रिपेयरिंग का कार्य पुरानी जर्जर  अवस्था में बनी मेकेनिक वर्कशॉप में किया जा रहा है और कार्यालय भी किराए के भवन में चल रहा है। तीन करोड़ रुपए से बनने वाली इस मेकेनिक वर्कशॉप का शिलान्यास क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने सितंबर, 1999 में पाडच्छू स्थित एलपीजी गोदाम के समीप खाली सरकारी भूमि पर किया था और इस भूमि को समतल करने व डंगा लगाने सहित शिलान्यास के बाद लगभग दस लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद इस मेकेनिक वर्कशॉप के निर्माण पर लोक निर्माण  विभाग ने एक फुटी कौड़ी भी खर्च नहीं की,  जबकि हर वर्ष लोक निर्माण विभाग बजट का प्रावधान करता है, लेकिन विभाग की अनदेखी व राजनीतिक उपेक्षा के कारण 18 वर्षों में यह मेकेनिक वर्कशॉप नहीं बन पाई।  गौरतलब है कि पाडच्छू स्थित लोक निर्माण विभाग की मेकेनिक वर्कशॉप की स्थापना व उद्घाटन 20 सितंबर, 1983 को किया गया था और उस वक्त इस कार्यशाला में तीन दर्जन कर्मचारी तैनात किए गए थे।  इतने लंबे अरसे के बाद जहां सरकार व विभाग की अनदेखी से इस कार्यशाला का निर्माण नहीं हो पाया, वहीं कर्मचारियों कि संख्या भी घटती जा रही है और कार्यशाला भी जर्जर अवस्था में गिरने की कगार पर है। कार्यशाला में कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल कर काम करना पड़ता है और अब तो पुरानी वर्कशॉप एनएच निर्माण के जद में आने से अपने आप टूट जाएगी। एनएच निर्माण कार्य से पहले नई मेकेनिक वर्कशॉप का निर्माण लोक निर्माण विभाग को करना पडे़गा।  इस बारे धर्मपुर मंडल लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता वीएस परमार ने बताया कि जहां मैकेनिक वर्कशॉप का निर्माण होना है, वह भूमि विभाग के नाम नहीं है। इसलिए निर्माण कार्य में विघ्न पड़ा है, लेकिन विभाग प्रयासरत है कि जैसे ही भूमि विभाग के नाम होगी वर्कशॉप का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App