18139 ने दी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा

By: Nov 27th, 2017 12:15 am

प्रदेश भर के 167 केंद्रों में आठवीं; नौवीं, दसवीं के छात्रों ने दिखाया हुनर

ऊना – हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद द्वारा हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 रविवार को संपन्न हो गई। छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदेश के छह जिलों में 167 परीक्षा केंद्रों में 18139 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के तहत आठवीं, नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आब्जेक्टिव टाइप पेपर संपन्न हुआ। परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे सभी परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई तथा 12 बजे समाप्त हुई। हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रकल्प के निदेशक बीएल कौशल ने बताया कि सभी स्थानों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए जिला ऊना में 72, हमीरपुर में 17, कांगड़ा में 22, मंडी में 19, चंबा में 22 तथा सिरमौर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 450 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में ऊना से कुल 8167 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमेें आठवीं में 2540, नवमीं में 2884 व दसवीं में 2743 विद्यार्थी शामिल हैं। चंबा जिला में डलहौजी व चंबा शाखाओं के तहत कुल 2788 बच्चों में परीक्षा दी, जिनमें आठवीं कक्षा से 744, नौवीं से 1003 तथा दसवीं से 1041 विद्यार्थी शामिल हैं। हमीरपुर जिला में कुल 2075 बच्चों में आठवीं से 659, नौवीं से 755 तथा दसवीं से 661 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लिया। कांगड़ा जिला से तीन ब्रांचों पालमपुर, नूरपुर व कांगड़ा से कुल 3167 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें आठवीं से 946, नवमीं से 1134 तथा दसवीं से 1087 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। जिला मंडी में कुल 1238 विद्यार्थियों में से आठवीं से 359, नौवीं से 446 तथा दसवीं से 433 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सिरमौर जिला में कुल 704 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लिया। इनमें आठवीं कक्षा से 216, नौवीं से 278 तथा दसवीं से 210 बच्चे शामिल हैं। उधर, बीएल कौशल ने बताया कि परीक्षा का परिणाम अगले माह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा।

525 छात्रों को वजीफा-रजत पदक

परीक्षा के आधार पर प्रदेश भर से 400 के करीब छात्र-छात्राओं को मैरिट, निर्धनता के आधार पर नकद छात्रवृत्ति व 125 के करीब विद्यार्थियों को रजत पदकों से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकल्प पर परिषद हर साल लगभग 10 लाख रुपए की राशि व्यय करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App