50 हजार की आबादी…9 शौचालय

By: Nov 25th, 2017 12:05 am

सोलन — करीब 50 हजार की आबादी वाले सोलन शहर में  मात्र नौ सार्वजनिक  शौचालय  हैं। शौचालय के अभाव के कारण लोग खुले स्थान पर ही शौच आदि करने को मजबूर हैं, जिन स्थानों पर शौचालय हैं उनकी हालत भी बेहद खस्ता है। हालांकि कुछ शौचालयों रखरखाव नगर परिषद ने सुलभ शौचालयों को दे रखा है, जिसके कारण हालत में थोड़ा सुधार है। जानकारी के अनुसार शहर के अपर बाजार, गंज बाजार, राम बाजार, चौक बाजार तथा लक्कड़ बाजार के लिए मात्र एक शौचालय है। यह शौचालय गंज बाजार में स्थित है। इसकी हालत बेहद चिंताजनक है। पानी की सुविधा न होने की वजह से इसकी सफाई भी नियमित रूप से नहीं हो पाती है। लोगों को यहां पर शौच आदि करने के लिए कई बार तो कतारों में खड़े रहना पड़ता है। शहर के टैंक रोड, धोबीघाट रोड, क्लीन, कथैड़, बाइपास में एक भी शौचालय नहीं है। इन क्षेत्रों में लोग खुले स्थान पर शौच कर रहे हैं ,जिसकी वजह से गंदगी फैल रही है। इसी प्रकार शहर के  देउंघाट क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से पोर्टेबल  शौचालय स्थापित किए गए थे, लेकिन रखरखाव के अभाव की वजह से ये अब बंद पडे़ हैं तथा इसमें गंदगी पसरी रहती है। सोलन  ठोडो मैदान में भी खिलाडि़यों व यहां टहलने के लिए आने वाले लोगों को शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाती है। हालांकि नगर परिषद ने स्टेज के साथ धरातल मंजिल में एक  शौचालय बना रखा है, लेकिन इसमें ताला लटका रहता है। शूलिनी मेला या फिर अवसर विशेष पर ही इन शौचालयों को आम जनता के लिए खोला जाता है। पुराने उपायुक्त कार्यालय के समीप स्थित शौचालय को बंद कर दिया गया है। इस शौचालय की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से इसमें ताला लगा दिया गया है।  इसी प्रकार माल रोड पर स्थित एक शौचालय की हालत भी बेहद खस्ता है।  शायद ही इस शौचालय की सफाई की जाती होगी। इसी प्रकार शहर के अन्य हिस्सों में भी लोगों को शौचालय की सुविधा नहीं मिल पा रही है। करीब 50 हजार की आबादी वाले शहर में मात्र नौ शौचालय ही नगर परिषद बना पाई है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर. नेगी का कहना है कि शहर में शौचालय बनाए जाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि गंज बाजार में जल्द ही एक शौचालय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के अधिकत्तर शौचालयों का जिम्मा सुलभ शौचालय को दिया गया है।

परवाणू से कैथलीघाट तक सुविधा नहीं

परवाणू से कैथलीघाट तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक भी शौचालय नहीं है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक खुले में शौच कर रह रहे हैं। यहां तक की राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित मुख्य स्टेशन पर भी शौचालय की सुविधा नहीं दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App