544 स्वयंसेवी सीखेंगे लीडरशिप की बारीकियां

By: Nov 29th, 2017 12:01 am

नालागढ़ – राज्य स्तरीय यूथ लीडरशिप कैंप का मंगलवार को नालागढ़ स्कूल में आगाज हुआ। इस कैंप का शुभारंभ मुख्यातिथि भारतीय जीवन बीमा निगम नालागढ़ के मुख्य सलाहकार संजीव शर्मा ने किया। इस कैंप में 126 स्कूलों के 544 स्वयंसेवी विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर पर पदम विष्ठ, पर्यवेक्षक भूपेंद्र गुप्ता, दयाल, आरके मारकंडे, डा. रामगोपाल शर्मा, सरोज कुमारी, राजकुमार, मनोज कुमार, योगेश, सुरेंद्र, मंजू व एलआईसी मैनेजर प्रदीप मेहता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यातिथि संजीव शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों में परस्पर काम करने, अनुशासन में रहने व भाईचारे की भावना पैदा होती है। कार्यक्रम अधिकारी रविनंदन शुक्ला ने कहा कि पांच दिवसीय इस कैंप में प्रदेशभर के 126 स्कूलों के स्वयंसेवी विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस कैंप से गणतंत्र दिवस परेड के लिए एनएसएस वालंटियरों का चयन होगा। विद्यालय की प्रभारी पूनम ठाकुर ने कहा कि दो दिसंबर को इस कैंप का समापन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App