60 हजार बेरोजगार भत्ता सिर्फ 1400 को

By: Nov 14th, 2017 12:05 am

जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ रही अनइंप्लायड की फौज

नाहन – प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते को मुख्य मुद्दा बनाया था जिसके दम पर कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद सरकार चार वर्षों तक इस मुद्दे से पल्ला झाड़ती रही। बेरोजगारी भत्ते को लेकर पार्टी में उभरे द्वंद के चलते आखिरकार सरकार ने चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता देने की योजना को मूर्त रूप दिया, जिसके चलते जिला सिरमौर में दो वर्षों में करीब साढ़े 1400 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया। सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा बेरोजगारी भत्ता ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में करीब 60 हजार से अधिक बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। इनमें से सरकार द्वारा वर्तमान में 1438 युवाओं को प्रतिमाह करीब साढ़े 14 लाख बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। मजेदार बात तो यह है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान दसवीं, 12वीं व इससे अधिक शिक्षित युवाओं को योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था, मगर जब सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया तो इसमें दसवीं पास युवाओं को दरकिनार कर दिया। इससे दसवीं पास करीब 25 हजार से अधिक युवाओं में भारी रोष है। हैरत की बात तो यह है कि बेरोजगारी भत्ता सरकार द्वारा केवल 12वीं पास युवाआें को ही दिया जा रहा है, जबकि स्नात्तक, स्नातकोत्तर व पीएचडी पास युवाआें को भी इसी कड़ी में शामिल किया है। नियमानुसार न्यूनतम एक हजार रुपए भत्ता सरकार ने दसवीं पास युवाओं के लिए निर्धारित किया था। इससे अधिक शिक्षित युवाओं को योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाना था। जानकारी के मुताबिक गत दो वर्षों में सरकार द्वारा सबसे अधिक पांवटा क्षेत्र में 388 तथा सबसे कम राजगढ़ रोजगार कार्यालय के तहत 93 युवाओं को यह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की कि सरकार योग्यता के आधार पर दसवीं, 12वीं, स्नात्तक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी आदि को आधार मानकर उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। इस संबंध में जिला श्रम एवं रोजगार विभाग का कहना है कि वर्तमान में जिला सिरमौर में करीब 1438 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी बीएस वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जमा दो पास युवाओं को ही एक हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके अलावा अक्षम बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में वर्तमान में करीब 60 हजार बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। जिला में प्रतिदिन बेरोजगारी भत्ते के लिए बेरोजगार युवाओं द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App