अक्तूबर में उद्योगों की रफ्तार 4.7 फीसदी

By: Dec 1st, 2017 12:07 am

नई दिल्ली – मौजूदा वर्ष के अक्तूबर में कोर उत्पादन की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आंकड़ा 7.1 प्रतिशत रहा था। सरकार के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 में कोर उत्पादन की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत पर रही थी। मौजूदा वित्त वर्ष में अक्तूबर तक कोर उत्पादन की वृद्धि 3.5 प्रतिशत दर्ज की गई है। इससे  पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह वृद्धि 5.6 प्रतिशत रही थी। कोर उत्पादन के सूचकांक में बुनियादी ढांचे क्षेत्र से जुड़े आठ उद्योग कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल होते हैं। आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2017 में कोयला का उत्पादन 3.9 प्रतिशत वर्षवार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2017-18 में अक्तूबर तक कोयला उत्पादन की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रही है। हालांकि इसी माह में कच्चे तेल का उत्पादन 0.4 प्रतिशत गिरा है। मौजूदा वित्त वर्ष में अक्तूबर के समग्र उत्पादन में 0.2 प्रतिशत की कमी आई है। प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्तूबर 2017 में 2.8 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से अक्तूबर 2017 की अवधि में कच्चे तेल का उत्पादन 4.7 प्रतिशत चढ़ा है। इसी माह मे रिफाइनरी के उत्पादन मे 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है हालांकि अप्रैल से अक्तूबर 2017 की अवधि में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। अक्तूबर 2017 में इस्पात का उत्पादन 8.4 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर तक की अवधि में इस्पात में कुल 6.0 प्रतिशत की तेजी आई है। दूसरी ओर इसी माह में सीमेंट का उत्पादन 2.7 प्रतिशत गिरा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App