अग्रवाल सभा ने चलाया शव वाहन

By: Dec 2nd, 2017 12:02 am

पंचकूला में 200 रुपए में शव को शमशानघाट पहुंचाएगी गाड़ी

पंचकूला – अग्रवाल सभा पंचकूला ने जिला में पहला एसी शव वाहन शहर की सड़कों पर उतार दिया है। लगभग 15 लाख रुपए की लागत से बनवाए गए शव वाहन को मात्र 200 रुपए में शव को शमशान घाट तक पहुंचाने के लिए दिया जाएगा। अग्रवाल सभा के संयोजक तेजपाल गुप्ता  ने बताया कि सभा द्वारा पिछले कई सालों से समाज कल्याण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सभा द्वारा एक शव वाहन पहले ही जिला में चलाया जा रहा थाए लेकिन 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों द्वारा उस शव वाहन को जला दिया गया था। इसके अलावा शवों को रखने के लिए रखे गये दो फ्रिजों को भी तोड़ दिया था। इसके बाद अग्रवाल सभा की बैठक में निर्णय लिया गया था कि पंचकूला में एसी शव वाहन चलाया जाएगा। इस वाहन में शव के वाहन 20 के लगभग लोग आसानी से बैठ सकते हैं। तेजपाल गुप्ता और कुलभूषण गोयल के मुताबिक डेडबाडी रखने के लिए फ्रिजों की भी व्यवस्था कर ली गई है। सभा की ओर से लोगों के लिए निःशुल्क डिस्पेंसरी भी चलाई जा रही है, जिसमें रोजाना सैकड़ों लोगों का चैकअप भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि अग्रवाल भवन के उदारीकरण के लिए भी कमेटी के प्रयास जारी हैं, जिसमें लोगों का काफ ी सहयोग मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App