अदिति के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

 रामपुर बुशहर — जाख नर्सिंग संस्थान खनेरी में फ्रेशर वेलकम समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में संस्थान की प्रबंध निदेशक सुमिता मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सबसे पहले संस्थान के शिक्षकों व प्रशिक्षु नर्सों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। समारोह में संस्थान के अध्यक्ष राजन मित्तल भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद छात्राओं ने वंदेमातरम् गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्थान की वरिष्ठ छात्राओं ने प्रथम सत्र में आई सभी छात्राओं का स्वागत तिलक व बैच पहनाकर किया। सबसे पहले आशु ने वेस्टर्न डांस प्रस्तुत कर जोरदार शुरुआत की। वहीं, प्रशिक्षुओं ने पहाड़ी गीतों पर आधारित नाटी पेश कर सभागार में बैठे सभी दर्शकों का खूब मंनोरजन किया। इसके बाद मधु और मोनिका नेगी ने सोलो गीत गाकर खूब समां बांधा। वहीं, भावना और टिवंकल ने पंजाबी डांस कर सभी का मन मोह लिया। अदिति और आरती ने सोलो डांस पेश किया। कार्यक्रम के अंत में फस्ट ईयर की छात्राओं ने किन्नौरी नाटी पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के बीच में संस्थान की प्रबंध निदेशक सुमिता मित्तल ने अपने संबोधन में सभी नई छात्राओं का यहां पर आने पर स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। रंगारंग कार्यक्रम का दौर यहीं नहीं रुका। कार्यक्रम के अंत में मिस फ्रेशर चुनी गई। इस बार मिस जाख फ्रेशर का ताज अदिति के सिर सजा। वहीं फर्स्ट रनरअप रंजना व सेकेंड रनअप वर्षा चुनी गई। इस मौके पर अध्यक्ष राजन मित्तल ने भी सभी नई छात्राओं का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर संस्थान के सभी प्राध्यापक सविता नेगी, श्रुति, आयुषि, उषा, टेंजिग, अनिता, रिंकी, बबिता, नैंसी और चंद्रेश सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App