अधिवक्ता ने ली अग्रिम जमानत

By: Dec 5th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  — तहसीलदार की मौत के मामले से जुड़े अधिवक्ता ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े हर अधिवक्ता और अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौर हो कि बिलासपुर प्रशासन में तहसीलदार पद पर कार्यरत जीतराम भारद्वाज की अचानक मौत हो गई थी। तहसीलदार की मौत हुए दो सप्ताह होने लगे हैं, परंतु अभी तक भी पुलिस की जांच फीकी पड़ी हुई है। जब भी किसी अधिकारी से बात की जाती है तो हमेशा मामले की जांच कर रहे कि बात कहकर बात खत्म कर देते हैं, परंतु दरअसल में मामला है क्या अब यह कहना मुश्किल है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, परंतु आगे होगा क्या यह आने वाला समय ही बताएगा।  बताते चलें कि तहसीलदार मौत मामले में पूरा प्रशासन एकजुट है और पुलिस से जल्द से जल्द इस मसले पर कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश की गई है। खास बात यह है कि तहसीलदार मौत मामले में न केवल एसडीएम और राजस्व अधिकारी, बल्कि पूरा राजस्व विभाग का स्टाफ चश्मदीद गवाह है। ऐसे में प्रशासन तहसीलदार की अचानक हुई मौत से सदमे में है और जल्द से जल्द कार्रवाई मांगी है। राजस्व विभाग बिलासपुर के अधिकारी और कर्मचारियों ने बताया कि तहसीलदार मौत मामले से जुड़े अधिवक्ता ने उनके सामने ही तहसीलदार से जोरदार बहस की थी, जिससे तहसीलदार खासे परेशान हुए और हो सकता है कि इसी वजह से उनकी मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App