अपने ही गढ़ में हारे राकेश वर्मा

By: Dec 21st, 2017 12:05 am

ठियोग  — ठियोग की 36 पंचायतों में भाजपा को भारी लीड देने का दावा करने वाले ठियोग भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी ही पंचायतों व बूथ में लीड नहीं दिला पाए, जिसका परिणाम यह हुआ कि ठियोग में भाजपा के प्रत्याशी राकेश वर्मा को उम्मीद से कम वोट मिला और वह चुनाव हार गए। चुनाव परिणाम के बाद भाजपा में चल रहे मंथन में जो आंकडे़ सामने आ रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि ठियोग में यदि इन भाजपा के ओहदेदारों ने जमीनी स्तर पर सही काम किया होता तो शायद ठियोग से भाजपा अपनी सीट निकाल लेती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ठियोग भाजपा के मंडल अध्यक्ष दीपराम वर्मा की अपनी पंचायत सरीवन से माकपा प्रत्याशी राकेश सिंघा की लीड है। राकेश सिंघा को यहां पर झाखडी बूथ में 134, जबकि राकेश वर्मा को 86 वोट मिले। इसके अलावा किहरी बूथ में 206 वोट राकेश सिंघा तथा 218 वोट राकेश वर्मा को पडे़। इसी तरह से कमाह पंचायत में 277 वोट राकेश सिंघा को 244 राकेश वर्मा को पड़े। क्यार पंचायत के बांदली पोलिंग बूथ से 206 राकेश वर्मा, जबकि 112 वोट राकेश सिंघा को पडे़, जबकि क्यार पोलिंग बूथ 209 वोट राकेश सिंघा को जबकि 156 वोट राकेश वर्मा को पडे़। इसी तरह टियाली पंचायत में 280 वोट राकेश सिंघा को पडे़ और 243 वोट राकेश वर्मा को पडे़। यहां पर भी राकेश सिंघा की लीड रही। नाहौल पंचायत में 267 वोट राकेश सिंघा को, जबकि 207 वोट राकेश वर्मा को पडे़, बलग में 265 वोट राकेश सिंघा जबकि 207 वोट राकेश वर्मा को पडे़, शाई पोलिंग बूथ में 207 वोट राकेश सिंघा व 124 राकेश वर्मा को पडे़। मांदला पोलिंग बूथ में 201 राकेश सिंघा व 104 वोट राकेश वर्मा को पडे़। ददास में 226 वोट राकेश सिंघा को जबकि 123 वोट राकेश वर्मा को पडे़। जैस पंचायत में 257 वोट राकेश सिंघा को मिले जबकि 187 वोट राकेश वर्मा को मिले। कोटी पोलिंग बूथ में राकेश वर्मा को 65 वोट मिले और यहां पर राकेश सिंघा को 137 वोट मिले, बझोआ में 132 वोट राकेश सिंघा को पडे़ और राकेश वर्मा को मात्र 72 वोट मिले। गजैडी से 137 वोट राकेश सिंघा को जबकि 132 वोट राकेश वर्मा को पड़े।  बावजूद इसके ठियोग में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के ओहदेदारों की परफार्मेंस रही है वो कहीं न कहीं चुनाव परिणाम को लेकर सवालिया निशान खड़ा कर रही है और इन भाजपा के नेताओं की ठियोग की 36 पंचायतों में 18 हजार वोट लेने को लेकर जो दावे चुनाव से पहले किए जा रहे थे उसकी भी हवा निकल गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App