अमरनाथ में जयकारों पर रोक

By: Dec 14th, 2017 12:08 am

एनजीटी के श्राइन बोर्ड को स्पष्ट आदेश, पवित्र गुफा में मंत्रोच्चारण पर भी लगाई पाबंदी

नई दिल्ली— नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अमरनाथ यात्रा पर जयकारे लगाने और मंत्रों के उच्चारण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अगवाई वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई  के दौरान अमरनाथ को साइलेंस जोन घोषित करने का आदेश देते हुए कहा कि यह इलाका पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इस इलाके में ग्लेशियरों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यहां शोर-शराबा नहीं होना चाहिए और यात्रियों की संख्या भी सीमित होनी चाहिए। इसी बीच, एनजीटी के आदेश पर विवाद भी तेज हो गया है और केंद्र में कुर्सी पर काबिज भाजपा ने इसे ऐंटी हिंदू एजेंडा करार दिया है। एनजीटी ने बुधवार को अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आदेश देते हुए कहा कि अमरनाथ में घंटियां नहीं बजनी चाहिए। इसके अलावा यात्रियों को मोबाइल फोन और अन्य सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। श्राइन बोर्ड को यह ध्यान रखना चाहिए कि वहां स्टोर रूम बने, जहां लोग अपने सामान को जमा करा सकें। यही नहीं, एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि श्राइन बोर्ड को यह तय करना चाहिए कि लोग आखिरी चेक पोस्ट से अमरनाथ गुफा तक एक ही लाइन में जाएं। बता दें कि इसके पहले नवंबर में ट्रिब्यूनल ने श्राइन बोर्ड को यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं, गुफा के आसपास की साफ-सफाई और गुफा तक जाने वाले मार्ग पर फटकार लगाई थी। एनजीटी ने गुफा के पास के पूरे इलाके को साइलेंस जोन घोषित करने का सुझाव दिया था। एनजीटी ने कहा था कि इससे बर्फीली वादियों में आने वाले एवलांच से भी बचा जा सकता है।

भाजपा बोली, एनजीटी चला रहा एंटी हिंदू एजेंडा

अमरनाथ यात्रा पर एनजीटी के आदेशों पर राजनीति भी तेज हो गई है और भाजपा ने इसे एंटी हिंदू एजेंडा करार दिया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा कि जिस तरह से एनजीटी के बयान हिंदुओं के खिलाफ आते हैं, हम उसके विरोध में हैं। अब अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा गया है कि आप वहां जयकारे नहीं लगा सकते हैं, आप वहां मंत्रोच्चार नहीं कर सकते हैं। यह सब गलत है। यदि आप वहां मंत्र ही नहीं उच्चारित कर सकते तो फिर यह यात्रा कैसे हुई। एनजीटी की ओर से ऐंटी हिंदू एजेंडा चलाया जा रहा है। हम अमरनाथ यात्रा पर जाएंगे और मंत्र भी पढ़ेंगे। यदि आपको माइक से दिक्कत है तो फिर एक धर्म के ही माइक से दिक्कत नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App