अल्ट्रासाउंड सुविधा तीन सप्ताह के लिए निलंबित

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

अंबाला     – कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित पीएनडीटी परामर्श समिति की बैठक में सर्वसम्मत्ति से अंबाला छावनी के जेके अल्ट्रासाउंड सेंटर को अल्ट्रासाउंड कार्य में लापरवाही के लिए तीन सप्ताह के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। सिविल सर्जन डा. विनोद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डा. विपिन भंडारी, डा. पवन चौधरीए डा. वीनू अग्रवाल, विधिक परामर्शदाता एडवोकेट ललित चौधरी, गैर सरकारी सदस्य डा. केके खुराना सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। डा. विनोद गुप्ता ने बताया कि 21 नवंबर को जेके अल्ट्रासाउंड केंद्र पर गैर कानूनी भू्रण जांच की सूचना मिली थी और इसी आधार पर डा. विपिन भंडारी व उनकी टीम ने रेड की थी। उन्होंने कहा कि सेंटर पर गैर कानूनी भू्रण जांच की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन अल्ट्रासाउंड के लिए आवश्यक औपचारिकताओं में मामूली खामी पाई गई थी, जिसके आधार पर इसे तीन सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। इस मामले में शामिल महिला टाउट राजरानी के विरूद्ध सदर पुलिस थाना मुकदमा दर्ज करके पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App