आईआईएम में सजी पहली अकादमिया-इंडस्ट्री मीट

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब—, जिला सिरमौर के पांवटा स्थित आईआईएम सिरमौर मे पहली अकादमिया-इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान की निदेशक डा. नीलू रोहमित्रे ने की। इस मौके पर विशेष तौर पर हिमाचल चेंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्टरी पांवटा के अध्यक्ष सतीश गोयल समेत चैंबर के पदाधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे। आईआईएम सिरमौर को खुले तीन साल हो चुके है लेकिन इस तरह की मीट पहली बार हुई। जिसमें प्रशिक्षुओं ने काफी कुछ सीखा। इस मौके पर बोलते हुए चैंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि इस तरह के सेमिनार में प्रशिक्षुओं को अपने करियर के बारे मे अनुभवी उद्योगपतियों से प्रबंधन की कई प्रकार की जानकारियां सीखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि चैंबर प्रशिक्षुओं की मदद के लिए हर समय तत्त्पर रहेगा। इस मीट में जहां प्रशिक्षुओं ने अपने मन मे आ रहे सवाल पूछे तो उद्योगपतियों ने अपने अनुभव के आधार पर उनकी उत्सुकता को शांत किया। मीट मे मेडिफोर्स हैल्थक्योर से सौम्या त्यागी, रिजंसी पावर गु्रप से अरुण शर्मा, एचआर हैड केडिला फार्मा से रिमझिम नभ, मेनकाइंड फार्मा से निकुंज त्यागी आदि ने अपने-अपने विचार रख प्रशिक्ष्ुओं से सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर संस्थान की निदेशक डा. नीलू रोहमित्रे ने इस मीट के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व अन्य उद्योगपतियों का आभार प्रकट किया । इस मौके पर हिमाचल चैंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा के अध्यक्ष सतीश गोयल समेत उपाध्यक्ष कैलाश आजाद, महासचिव नवीन अग्रवाल, हिमालया इंटरनेशनल के जीएम कैप्टन पीसी भंडारी, जियोग लाइफ  साइंस से शेखर गर्ग, ब्राजा टायर के सीओओ एस कुंडू, बालाजी बेटरी से रामलाल कछावा, होटल गुरु सुरभी से प्रदीप चौहान, मनिंद्र सिंह, मेडिफोर्स हैल्थक्योर से सौम्या त्यागी, रिजेंसी पावर गु्रप से अरुण शर्मा, एचआर हैड केडिला फार्मा से रिमझिम नभ, मेनकाइंड फार्मा से निकुंज त्यागी, नेंज फार्मा से आरएस चौहान आदि समेत अनेक उद्योगपति व संस्थान के प्रो. विनीत, प्रो.  राकेश व कपिल तोमर आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App